Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPPCL : मीटर रीडिंग भी नहीं ली और बिल आया 1 लाख 26 हजार, यूपी में मनमर्जी से बनाए जा रहे हैं बिजली बिल

    UPPCL Bijli Bill Online यूपी में मीटर रीडिंग लिए बिना ही बिजली बिल बनाए जा रहे हैं। एक नहीं दो नहीं बल्कि ऐसे कितने उदाहरण हैं जहां बिजली विभाग की ओर से मीटर रीडिंग के लिए कोई घर पर भी नहीं गया और जब बिजली का बिल आया तो धनराशि देखकर उपभोक्ताओं के होश फाख्ता हो गए। ऐसे में कई सवालिया निशान उठ रहे हैं।

    By Jagran News Edited By: Mohammed Ammar Updated: Mon, 29 Jul 2024 06:32 PM (IST)
    Hero Image
    उपभोक्ताओं का कहना है कि शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, रायबरेली। बिजली विभाग में मीटर रीडिंग कर बिल बनाने का काम कार्यदायी संस्था द्वारा कराया जाता है। कई बार मीटर रीडर रीडिंग करने के बजाय घर बैठे ही मनमाना बिल बना देते हैं। गलत बिल सही कराने के लिए उपभोक्ताओं को स्थानीय स्तर से लेकर जिला मुख्यालय तक चक्कर लगाने पड़ते हैं। इसके बाद भी उनकी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केस एक

    जगतपुर के पारी निवासी राम हर्ष ने बताया कि जनवरी 2024 तक का बिल जमा था। जुलाई में चार महीने का बिल 40 हजार रुपये बना दिया गया है, जबकि इस बीच कोई भी मीटर रीडर रीडिंग लेने के लिए नहीं आया। एक सप्ताह से उपखंड कार्यालय जा रहे हैं, लेकिन कोई भी अधिकारी सुनने को तैयार नहीं।

    केस दो 

    बिंदा गंज निवासी रामकेश यादव ने बताया कि मार्च से अब तक का बिल आठ हजार रुपये आया है। मीटर की रीडिंग के लिए भी कोई नहीं आता। कई बार उपखंड कार्यालय की दौड़ लगाने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

    केस तीन 

    चौबेपुर निवासी उमेश निर्मल का कहना है कि जून का बिल 3960 रुपये आया है। रोहनिया उपकेंद्र से अधिशासी अभियंता कार्यालय की दौड़ लगाते हुए करीब 15 दिन बीत रहे हैं, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है।

    केस चार 

    ऊंचाहार के रामसांडा निवासी रमेश कुमार का कहना है कि किन्हीं कारणों से बिल नहीं जमा हो सका। लगभग दो सालों में 1.15 लाख रुपये का बिल बन गया, जबकि घर में बिजली का इस्तेमाल बहुत कम होता है। महीनों से दौड़ लगा रहे हैं, लेकिन अब तक बिल में सुधार नहीं हो पाया है।

    केस पांच 

    जमुना पुर निवासी सुखराम का कहना है कि एक किलोवाट का ग्रामीण घरेलू कनेक्शन है। नवंबर 2023 में सभी बकाए का भुगतान कर दिया था। इसके बाद आठ महीनों का बिल 1.26 लाख रुपये दिखा रहा है। कई दिनों से लगातार बिलजी कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन कोोोईई सुनने वाला नहीं है।

    उपभोक्ता बिल संबंधी शिकायतों के लिए स्थानीय कार्यालय या अधिशासी अभियंता कार्यालय पर संपर्क कर सकते हैं। सभी शिकायतों का निस्तारण कराया जाएगा। शिकायत सही पाए जाने पर मीटर रीडर के विरुद्ध कार्रवाई के लिए उच्च अधिकारियों को पत्र लिखा जाएगा।

    धीरेंद्र सिंह, अधिशासी अभियंता

    यह भी पढ़ें : Kanwar Yatra 2024 : 300 रुपये चोरी का आरोप; कांवड़ियों का हाईवे पर हंगामा, पुलिस से धक्का-मुक्की