Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: पुलिस की कार्यशैली से नाराज ग्रामीणों ने तहसील का किया घेराव, ग्रामीणों ने लगाए नारे

    Updated: Wed, 04 Jun 2025 04:20 PM (IST)

    UP News - रायबरेली के गणेशगंज में दलित परिवार पर हमले के विरोध में ग्रामीणों ने तहसील का घेराव किया। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस कार्रवाई करने के बजाय मामले को दबा रही है। पीड़ित परिवार का कहना है कि दबंगों के आतंक से वे घर छोड़ने को मजबूर हैं।

    Hero Image
    ऊंचाहार तहसील में धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी करते ग्रामीण: जागरण

    जागरण संवाददाता, रायबरेली। गणेशगंज मजरे इटौरा बुजुर्ग गांव में एक ही बिरादरी के लोगों द्वारा दलित परिवार पर हमला कर उन्हें मारपीट कर घायल कर दिया गया। आरोप है कि मनबढ़ आए दिन परिवार के लोगों के साथ मारपीट व उत्पीड़न किया करते हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस द्वारा मुकदमा लिखकर कार्रवाई के बजाय मामले को दबाने का प्रयास किया जाता है। जिसको लेकर बुधवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन किया और पुलिस प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है।

    गांव निवासी राम किशुन, रामरतन, अखिलेश कुमार, कैलाश कुमार, गुड़िया देवी, सुरेश कुमार, मनीषा, सविता देवी, रानी देवी, रमजान, रामवती, प्रकाश, नंदलाल, संजय कुमार, अनिल कुमार, छोटेलाल समेत सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण हाथों में झंडा, बैनर लेकर नारेबाजी करते हुए तहसील पहुंचे। वे गांधी चबूतरे के पास धरने पर बैठ गए। 

    इस दौरान भी लोगों द्वारा पुलिस प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी की गई। ग्रामीण बृजेश कुमार, राम किशुन आदि का कहना है कि गांव में एक बिरादरी का आतंक है, जिनके द्वारा उनपर व उनके परिवार के लोगों का लगातार उत्पीड़न कर मारपीट की जाती है। 

    पिछले सप्ताह मनबढ़ों ने हमलाकर परिवार के छह लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया था और पुलिस महज खानापूर्ति करते हुए मुकदमा लिखकर हाथ पर हाथ धरे बैठी है। 

    पीड़ितों का कहना है कि इन मनबढ़ों के भय से वह अपने घर छोड़ने को मजबूर हो गए हैं। हल्का दारोगा व पुलिसकर्मी आरोपियों के साथ जाते हैं और कार्रवाई के बजाय उल्टे हमें ही धमकाकर वापस लौट आते हैं। इसके बाद ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। 

    सूचना पर कोतवाल संजय कुमार भी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस की लचर रवैये के चलते ग्रामीणों का गुस्सा शांत नहीं हुआ और उनके सामने ही नारेबाजी करते रहे। एसडीएम राजेश श्रीवास्तव ने ग्रामीणों को समझाते हुए दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई कराए जाने का आश्वासन दिया।