Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: देर रात बस स्टेशन पहुंचे परिवहन मंत्री, लोगों से पूछा- कोई परेशानी तो नहीं, कर्मचारियों में मची अफरातफरी

    उत्तर प्रदेश के रायबरेली में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बछरावां बस स्टॉप का औचक निरीक्षण किया। प्रयागराज से लखनऊ जाते समय उन्होंने यात्रियों से उनके सफर के बारे में जानकारी ली। मंत्री ने दिव्यांगजनों के लिए बने प्लेटफार्म पर अतिक्रमण की शिकायत पर अधिकारियों को फटकार लगाई और तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने बस स्टेशन पर गंदगी और कर्मचारियों की अनुपस्थिति पर भी नाराजगी जताई।

    By Jagran News Edited By: Shivam Yadav Updated: Tue, 26 Aug 2025 10:23 AM (IST)
    Hero Image
    UP News: देर रात बस स्टेशन पहुंचे परिवहन मंत्री

    जागरण संवाददाता, रायबरेली। सोमवार रात प्रयागराज से लखनऊ जाते समय परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह का काफिला अचानक बछरावां बस स्टॉप के सामने रुका। उन्होंने बस स्टॉप का औचक निरीक्षण किया। साथ ही बस स्टॉप पर खड़ी बसों में बैठी सवारियों से उनके सफर के बारे में जानकारी ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंत्री के अचानक पहुंचने से अफरातफरी मच गई। बस स्टॉप कर्मी चाय-पानी फेंक अपनी कुर्सी की ओर भागे। स्टेशन पर जलभराव को लेकर परिवहन मंत्री ने नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को फटकार लगाई। 

    बस स्टॉप पर मौजूद लोगों ने लोगों ने उनसे दिव्यांगजन के चढ़ने के लिए बने हुए प्लेटफार्म को कैंटीन संचालक द्वारा अतिक्रमण कर बंद कर दिए जाने की शिकायत की और यह भी बताया कि कैंटीन बस स्टॉप पर बने कैंटीन भवन में संचालित नहीं है, जिससे यात्रियों को असुविधाएं हो रही हैं। 

    इसपर मंत्री ने जल्द से जल्द दिव्यांग जनों के प्लेटफार्म को अतिक्रमण से मुक्त करने के दिशा निर्देश दिए। बस स्टेशन परिसर में जगह-जगह गंदगी दिखाई दी। कैंटीन के आसपास भी गंदगी पड़ी मिली, जिसको लेकर उन्होंने नाराजगी जाहिर की। 

    उन्होंने कहा कि जल्द व्यवस्थाओं में सुधार न किया गया तो दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान कई कर्मचारी अनुपस्थित रहे। इसको लेकर परिवहन मंत्री ने मातहत अधिकारियों को कार्रवाई करने के निर्देश दिए।