UP News: घर में सो रहे पिता-पुत्र को सांप ने डसा, छह साल के मासूम बेटे की मौत, पिता की हालत गंभीर
रायबरेली के दुर्गापुर गाँव में एक दुखद घटना घटी जहाँ एक सांप ने घर में सो रहे पिता और छह वर्षीय पुत्र को डस लिया। परिवारजनों ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया लेकिन दुर्भाग्यवश बेटे की जान चली गई जबकि पिता की हालत गंभीर बनी हुई है। विनोद मौर्य और उनके बेटे कृष्णा तखत पर सो रहे थे तभी यह हादसा हुआ। डॉक्टर पिता का इलाज कर रहे हैं।

जागरण संवाददाता, रायबरेली। दुर्गापुर मजरे कुसमहुरा गांव में छह वर्षीय पुत्र समेत पिता को सांप ने डस लिया। चीख पुकार सुनकर परिवारजन दौड़े और दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। दोनों की हालत नाजुक होने पर प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां बेटे ने दम तोड़ दिया और पिता की भी हालत गंभीर बनी हुई है।
गांव निवासी विनोद मौर्य अपने छह वर्षीय पुत्र कृष्णा के साथ घर के कमरे में तखत पर सो रहे थे। बताया जा रहा है कि गुरुवार सुबह करीब छह बजे कमरे में घुसे सांप ने तखत पर चढ़कर दोनों को डस लिया।
चीखने चिल्लाने पर परिवारजन कमरे में पहुंचे। आनन-फानन में उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां दोनों की हालत काफी गंभीर रही। प्राथमिक उपचार के बाद इन्हें नाजुक हालत में जिला अस्पताल भेजा गया।
जिला अस्पताल में बेटे कृष्णा की मौत हो गई। मृतक के पिता का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक गणनायक पांडेय का कहना है कि पिता पुत्र को परिवारजन लाए हैं। दोनों को सर्पदंश के निशान पाए गए हैं। नाजुक हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।