Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: महिला की हत्या कर फंदे पर लटका दिया शव, रायबरेली में पति समेत चार पर दहेज हत्या का मुकदमा

    Updated: Mon, 19 May 2025 01:35 PM (IST)

    रायबरेली के दूलापुर गाँव में दहेज की मांग के चलते एक महिला की हत्या कर दी गई। ससुराल वालों ने शव को फांसी पर लटकाकर आत्महत्या दिखाने की कोशिश की। मृतक ...और पढ़ें

    Hero Image
    घटना स्थल पर जांच पड़ताल करती पुलिस व फोरेंसिक टीम: जागरण

    जागरण संवाददाता, रायबरेली। दहेज की मांग को लेकर ससुरालीजन द्वारा एक महिला की हत्या कर घटना को आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया गया। ससुरालीजन ने महिला के शव को घर में फांसी के फंदे पर लटका दिया। 

    मृतका के मायके पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत चार लोगों के विरुद्ध दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।

    यह है पूरा मामला

    दूलापुर मजरे सेवनपुर गांव निवासी सीमा का शव सोमवार की सुबह घर में फांसी के फंदे पर लटकता मिला। घटना की जानकारी होते ही बड़ी संख्या में लोग मौके पर एकत्रित हो गए। 

    इसी दौरान माैके पर पहुंचे मृतका के मायके पक्ष के लोगों ने ससुरालीजन पर बेटी की हत्या किए जाने का आरोप लगाया। मृतका की मां बरहा निवासी सियावती ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी बेटी सीमा का विवाह दूलापुर निवासी पवन कुमार के साथ करीब एक वर्ष पूर्व हुआ था। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विवाह में मायके पक्ष की ओर से क्षमता अनुसार दान दहेज भी दिया गया, लेकिन शादी के बाद से ही सीमा के ससुरालीजन अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित करने लगे। 

    सीमा का पति पवन, ससुर राम लखन, सास कृष्णावती व देवर अनुराग द्वारा आए दिन दहेज की मांग को लेकर सीमा के साथ गाली गलौज व मारपीट की जाती थी। सियावती का आरोप है कि इसी बात को लेकर सीमा के चारों आरोपियों द्वारा सोमवार की सीमा की हत्या कर दी और शव को लटका दिया गया। 

    थानाध्यक्ष संतोष सिंह का कहना है कि तहरीर के आधार पर मृतका के पति, सास, ससुर व देवर के विरुद्ध दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर सभी आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है। शव काे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।