यूपी में लटकी एआरपी चयन प्रक्रिया, नहीं हो सकी सभी टीचरों की माइक्रो टीचिंग
उत्तर प्रदेश में एआरपी चयन प्रक्रिया अभी भी लंबित है क्योंकि सभी शिक्षकों की माइक्रो टीचिंग पूरी नहीं हो पाई है। 181 आवेदनों में से केवल 59 शिक्षकों ने 60% से अधिक अंक प्राप्त किए। सामाजिक विज्ञान के शिक्षकों की माइक्रो टीचिंग अभी बाकी है जिसके कारण साक्षात्कार रुका हुआ है। नए जिला बेसिक शिक्षाधिकारी के आने के बाद ही एआरपी चयन प्रक्रिया पूरी होने की संभावना है।

जागरण संवाददाता रायबरेली। बेसिक शिक्षा विभाग में हो रही एआरपी की चयन प्रक्रिया अधर में लटक गई है। यह प्रक्रिया वैसे तो अप्रैल में पूरी होनी थी, लेकिन अभी तक माइक्रो टीचिंग नहीं कराई जा सकी।
दो दिन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में शिक्षकों की माइक्रो टीचिंग हो चुकी है, लेकिन अभी एक विषय की शेष है। यह प्रक्रिया पूरी न होने से साक्षात्कार भी नहीं हाे पा रहा है। स्कूल खुलने पर एआरपी का चयन न होने से प्रशिक्षण के अभाव में बच्चों का पठन पाठन काफी प्रभावित होगा।
अभी तक जिम्मेदारी संभाल रहे एआरपी का मार्च में कार्यकाल समाप्त हो गया है। एक अप्रैल से नए चयनित एआरपी को कार्य करना था, लेकिन इनकी चयन प्रक्रिया काफी दिनों तक तो फाइलों में लटकी रही। प्रक्रिया शुरू हुई तो 181 शिक्षकों ने आवेदन किया, जिसमें जांच के बाद 10 आवेदन निरस्त कर दिए गए।
170 आवेदन सही पाए गए। इनकी परीक्षा कराई गई तो 110 लोग ही परीक्षा देने आए। इसमें मात्र 59 शिक्षक ही 60 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल कर सकें। इसके बाद डीआइओएस, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी व विषय विशेषज्ञ की टीम बनाकर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में प्रशिक्षण शुरू कराया गया। प्रत्येक अधिकारी 10-10 अंक माइक्रो टीचिंग के लिए शिक्षकों को दे सकते हैं।
गणित की माइक्रो टीचिंग में 27 शिक्षकों में चार अनुपस्थित रहे। हिंदी, अंग्रेजी, विज्ञान के 18 शिक्षकों में एक शिक्षक माइक्रो टीचिंग में अनुपस्थित रहे। अभी सामाजिक विज्ञान के 14 शिक्षकों की माइक्रो टीचिंग होनी बाकी है। इनकी माइक्रो टीचिंग न होने से साक्षात्कार की प्रक्रिया भी नहीं शुरू हो रही है।
अटकलें लगाई जा रही हैं कि जिला बेसिक शिक्षाधिकारी की पदोन्नति के कारण तबादला होना है, इसकी सूची भी जल्द आने की उम्मीद है। अब नए जिला बेसिक शिक्षाधिकारी के आने के बाद ही प्रक्रिया पूरी हो सकेगी।
जिला बेसिक शिक्षाधिकारी शिवेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि जल्द ही एआरपी की चयन प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।