Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Raebareli News: मंदिर की दीवार तोड़ते हुए घर में घुसा डंपर, बाल-बाल बचे लोग, टला बड़ा हादसा

    Updated: Wed, 03 Sep 2025 01:58 PM (IST)

    रायबरेली में एक तेज रफ्तार डंपर अनियंत्रित होकर मंदिर की दीवार तोड़ते हुए एक घर में घुस गया। इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि घटना के समय कोई आसपास मौजूद नहीं था जिससे बड़ा हादसा टल गया। मंदिर और घर दोनों को भारी नुकसान पहुंचा है। पुलिस ने डंपर को कब्जे में ले लिया है और चालक की तलाश जारी है।

    Hero Image
    Raebareli News: मंदिर की दीवार तोड़ते हुए घर में घुसा डंपर, बाल-बाल बचे लोग, टला बड़ा हादसा

    जागरण संवाददाता, रायबरेली। डीह की रामगंज बाजार में तेज़ रफ्तार डंपर अनियंत्रित होकर मंदिर की दीवार तोड़ते हुए एक घर में जा घुसा। हादसे से पूरे इलाके में अफरा तफरी मच गई। गनीमत रही कि घटना के समय कोई आस पास मौजूद नहीं था, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीह की रामगंज बाजार में बुधवार की भोर एक डंपर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे मंदिर की दीवार तोड़ते हुए एक घर में घुस गया। टक्कर की तेज आवाज सुन लोग दहशत में आ गए। 

    देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग मौके पर एकत्रित हो गए।हादसे में मंदिर और घर दोनों को भारी नुकसान पहुंचा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर घटना के समय घर के सदस्य या श्रद्धालु मंदिर आस पास मौजूद होते तो बड़ा हादसा हो सकता था। 

    डंपर चालक की लापरवाही से लोगों में रोष है। पुलिस ने डंपर को कब्जे में ले लिया है। थानाध्यक्ष का कहना है कि डंपर को भी हिरासत में ले लिया गया है। चालक की तलाश की जा रही है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

    comedy show banner
    comedy show banner