Raebareli News: मंदिर की दीवार तोड़ते हुए घर में घुसा डंपर, बाल-बाल बचे लोग, टला बड़ा हादसा
रायबरेली में एक तेज रफ्तार डंपर अनियंत्रित होकर मंदिर की दीवार तोड़ते हुए एक घर में घुस गया। इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि घटना के समय कोई आसपास मौजूद नहीं था जिससे बड़ा हादसा टल गया। मंदिर और घर दोनों को भारी नुकसान पहुंचा है। पुलिस ने डंपर को कब्जे में ले लिया है और चालक की तलाश जारी है।

जागरण संवाददाता, रायबरेली। डीह की रामगंज बाजार में तेज़ रफ्तार डंपर अनियंत्रित होकर मंदिर की दीवार तोड़ते हुए एक घर में जा घुसा। हादसे से पूरे इलाके में अफरा तफरी मच गई। गनीमत रही कि घटना के समय कोई आस पास मौजूद नहीं था, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।
डीह की रामगंज बाजार में बुधवार की भोर एक डंपर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे मंदिर की दीवार तोड़ते हुए एक घर में घुस गया। टक्कर की तेज आवाज सुन लोग दहशत में आ गए।
देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग मौके पर एकत्रित हो गए।हादसे में मंदिर और घर दोनों को भारी नुकसान पहुंचा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर घटना के समय घर के सदस्य या श्रद्धालु मंदिर आस पास मौजूद होते तो बड़ा हादसा हो सकता था।
डंपर चालक की लापरवाही से लोगों में रोष है। पुलिस ने डंपर को कब्जे में ले लिया है। थानाध्यक्ष का कहना है कि डंपर को भी हिरासत में ले लिया गया है। चालक की तलाश की जा रही है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।