तुलसी नगर की टीम ने मारी बाजी
नीम पार्क वेलफेयर रेजिडेंशियल सोसायटी के तत्वावधान में जवाहर विहार कॉलोनी में वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ...और पढ़ें

रायबरेली : नीम पार्क वेलफेयर रेजिडेंशियल सोसायटी के तत्वावधान में जवाहर विहार कॉलोनी में वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें तुलसी नगर की टीम ने जीत हासिल की।
प्रतियोगिता में अमर शहीद क्लब जवाहर विहार रेड, ब्लू, आइटीआइ क्लब, जगदीशपुर वॉलीबाल क्लब, तुलसी नगर की टीम ने प्रतिभाग किया। मुख्य अतिथि शहीद शैलेंद्र प्रताप सिंह के पिता नरेंद्र बहादुर सिंह और शहीद पुत्र कुशाग्र सिंह का स्वागत किया गया। अध्यक्ष रमेश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि प्रतियोगिता अंडर-16 आयु वर्ग में हुई है। फाइनल में तुलसी नगर की टीम ने आइटीआइ क्लब को 21-12, 21-19 और 21-18 से हराया। महासचिव अनिल सरोज, महामंत्री भरतलाल, अनिल कुमार ने अतिथियों का स्वागत किया। लक्ष्मीकांत शुक्ल, महेंद्र सिंह, चंद्रकांत द्विवेदी, जेपी श्रीवास्तव, राहुल सिंह, ज्ञान प्रकाश, नरेंद्र पांडेय आदि मौजूद रहे।
वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन
संसू, डलमऊ : मलियापुर गांव में रानी अवंती बाई लोधी वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें 10 टीमों ने प्रतिभाग किया। मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता जेपी सिंह, मंडल अध्यक्ष रामसुमेर लोधी, स्नातक एमएलसी प्रतिनिधि कमल सिंह पटेल ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। जितेंद्र बाजपेई, जितेंद्र पटेल आदि, रिकू लोधी, इं. बबलू सिंह आदि मौजूद रहे।
कानपुर को हराकर सेहगो ने जीता मैच रायबरेली : बरखंडी विद्यापीठ इंटर कॉलेज के मैदान में चल रहे स्व. वंश बहादुर सिंह स्मारक प्रांतीय बॉल टेनिस प्रतियोगिता का फाइनल मैच रविवार को खेला गया। सेहगो ने कानपुर को हराकर ट्राफी पर कब्जा कर लिया।
टॉस जीतकर कानपुर की टीम ने फील्डिग करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी सेहगो की टीम ने 19.1 ओवर में 189 रन बनाए। खिलाड़ी मोनू ने सर्वाधिक 52 रन बनाए। कानपुर की टीम 19.1 ओवर में 158 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। सेहगो ने 32 रनों से फाइनल मैच जीत लिया। मैन ऑफ द मैच विनय बहेलिया और मैन ऑफ द सीरीज सैफ रहे। विजेता, उपविजेता टीम को पूर्व एमएलसी राजा राकेश प्रताप सिंह व बरखंडी विद्यापीठ इंटर के कॉलेज के प्रधानाचार्य राजकुमार गुप्ता ने पुरस्कृत किया। पवन सिंह, राज बहादुर सिंह, सोनू सिंह, तरुण सिंह, अभिमान सिंह, राम पांडेय, संतोष सिंह आदि मौजूद रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।