रायबरेली में GST टीम की बोलेरो को टक्कर मार दुकान में घुसा ट्रक, एक की मौत और तीन घायल
रायबरेली के अमावां में जीएसटी टीम की वाहन चेकिंग के दौरान एक ट्रक ने बोलेरो को टक्कर मार दी जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और जीएसटी सचल दल के तीन सदस्य घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।

संवाद सूत्र, जागरण, अमावां (रायबरेली)। वाहन चेकिंग कर रही जीएसटी टीम की बोलेरो में ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि जीएसटी सचल दल के तीन लोग घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल ले जाएगा, जहां उनका उपचार किया गया।
शनिवार की भोर करीब चार बजे जीएसटी विभाग की टीम वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान टीम ने लोहा लाद कर जा रहे ट्रक का पीछा किया। प्रयागराज लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर मिल एरिया के कल्लू का पुरवा में टीम ने ट्रक को ओवरटेक कर रोकने का प्रयास किया, लेकिन ट्रक चालक ने उनकी बोलेरो में टक्कर मार दी।
इसी दौरान पीछे से आ रहा ट्रेलर भी ट्रक से टकरा गया, जिससे ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक दुकान में घुस गया। घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जिसकी अभी पहचान नहीं हो सकी है। साथ ही जीएसटी विभाग की कामर्शियल टैक्स आफिसर आकांक्षा सिंह, दीवान प्रदीप कुमार व चालक संदीप कुमार घायल हो गए।
सभी घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया। मिल एरिया के दारोगा धर्मेंद्र सिंह का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृतक की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।