दिल्ली के लिए चलेगी ट्रेन, ऊंचाहार एक्सप्रेस को मिली रफ्तार
दिल्ली-प्रतापगढ़ का 12 तो चंडीगढ़-प्रयागराज ट्रेन का 14 से शुरू होगा संचालन

रायबरेली : रेल प्रशासन ने जिले से होकर गुजरने वाली दो ट्रेनों के संचालन की घोषणा की है। इनमें एक दिल्ली से प्रतापगढ़ चलने वाली तो दूसरी ट्रेन ऊंचाहार एक्सप्रेस है। दोनों ही ट्रेन स्पेशल होंगी।
रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि ट्रेन नंबर 04208-04207 दिल्ली जंक्शन-प्रतापगढ-दिल्ली जंक्शन के बीच चलेगी। 12 दिसंबर से गाड़ी संख्या 04208 दिल्ली जं. से को शाम 7.50 बजे चलेगी। अगले दिन सुबह 8.20 बजे प्रतापगढ़ पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 04207 प्रतापगढ़ से 13 दिसंबर की शाम 05.00 बजे चलकर अगले दिन सुबह 06.25 बजे दिल्ली जंक्शन पहुंचेगी। रास्ते में यह स्पेशल रेलगाड़ी गाजियाबाद, पिलखुआ, हापुड़, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, लखनऊ, बछरावां, रायबरेली, गौरीगंज, अमेठी तथा अंतू स्टेशनों पर ठहरेगी।
चंडीगढ़-प्रयागराज-ऊंचाहार एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी संख्या 04218 चंडीगढ़ से 14 दिसंबर से शाम 4.45 बजे प्रस्थान करेगी। अगले दिन सुबह 11.15 बजे प्रयागराज संगम पहुंचेगी। वापसी में 04217 रेलगाड़ी 14 दिसंबर से प्रयागराज संगम से दोपहर 01.35 बजे चलेगी और दूसरे दिन सुबह 08.50 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी। इस बीच रेलगाड़ी अंबाला छावनी, शाहबाद मारकंडा, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत, समालखा, गन्नौर, सोनीपत, नरेला, सब्जी मंडी स्टेशन पर (04218 का एक तरफा ठहराव) होगा। दिल्ली जंक्शन, साहिबाबाद, ़गा•िायाबाद, अलीगढ़, हाथरस, टुंडला, ़िफरोजाबाद, शिकोहाबाद, इटावा, भरथना, कानपुर सेंट्रल, उन्नाव जंक्शन, लालगंज, डलमऊ, जलालपुर धई, ऊंचाहार, कुंडा हरनामगंज, लालगोपालगंज, रामचौड़ा रोड (04217) स्टेशनों पर एकतरफा ठहराव होगा।
मकान से टकराकर पलटी ट्रक, बाल-बाल बचे लोग रायबरेली : तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर मकान से टकराया और पलट गया। हादसे में बरामदे में सो रहे लोग बाल-बाल बच गए। ट्रक चालक की शिकायत थाने में की गई है।
जगतपुर कस्बा निवासी दिनेश कुमार फौजी के पुत्र की बरात मंगलवार को लौटी थी। उनके घर पर कई रिश्तेदार रुके थे। सोने के लिए बरामदे में उनका बिस्तर लगाया था। रात करीब 12 बजे लखनऊ की ओर से आ रहा ट्रक अनियंत्रित होकर फौजी के मकान में टकराया और फिर पलट गया। तेज आवाज होने पर घर के लोग जग गए। रिश्तेदार भी बरामदे से उठकर दूर भागे। थानाध्यक्ष अमरनाथ ने बताया कि ट्रक चालक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्जकर उसकी तलाश की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।