नौचंदी और ऊंचाहार एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें रहेंगी प्रभावित
जासं, रायबरेली : नौचंदी और ऊंचाहार एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों का संचालन इस माह की अलग-अलग
जासं, रायबरेली : नौचंदी और ऊंचाहार एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों का संचालन इस माह की अलग-अलग तिथियों में प्रभावित रहेगा। कुछ ट्रेनें रायबरेली जिले के रेलवे स्टेशनों से होकर नहीं गुजरेंगी तो कुछ की यात्रा कम दूरी की रहेगी। ट्रेनों के संचालन पर इस प्रभाव के कारण यात्रियों को काफी दिक्कतें उठानी पड़ सकती हैं।
प्रयाग से कानपुर के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 14101 और 14102 फास्ट पैसेंजर ट्रेन और गाड़ी संख्या 54101 व 54102 पैसेंजर ट्रेन 30 सितंबर को रद्द रहेगी। ये ट्रेनें जिले में ऊंचाहार, डलमऊ, लालगंज स्टेशनों से होकर गुजरती हैं। इसी तरह चंडीगढ़ से इलाहाबाद के बीच दौड़ने वाली गाड़ी संख्या 14217 और 14218 ऊंचाहार एक्सप्रेस के दोनों फेरे 30 सितंबर को इस जिले के लालगंज, डलमऊ, ऊंचाहार स्टेशनों पर नहीं आएंगे। वजह यह है कि ट्रेन चंडीगढ़ से कानपुर तक ही चलाई जाएगी। कानपुर से इलाहाबाद के बीच गाड़ी का संचालन नहीं होगा। वहीं, नौचंदी एक्सप्रेस का संचालन 9, 13, 19, 24, 30 सितंबर व 7 अक्टूबर को प्रभावित रहेगा। मेरठ से इलाहाबाद जाने वाली ट्रेन संख्या 14512 नौचंदी एक्सप्रेस लखनऊ तक चलेगी। जबकि, इलाहाबाद से मेरठ जाने वाली ट्रेन संख्या 14511 का संचालन लखनऊ से होगा। ऐसे में इन तिथियों में यह ट्रेन बछरावां, रायबरेली, ऊंचाहार स्टेशनों पर नहीं आएगी। वहीं, गाड़ी संख्या 14116 हरिद्वार-इलाहाबाद एक्सप्रेस 12 सितंबर को और गाड़ी संख्या 14115 इलाहाबाद-हरिद्वार एक्सप्रेस 11 सितंबर को निरस्त रहेगी। ऐसे में दोनों ट्रेनें अगले दिन 13 सितंबर एवं 12 सितंबर को रायबरेली नहीं आएंगी। गाड़ी संख्या 54253 एवं 54254 प्रयाग-लखनऊ पैसेंजर 30 सितंबर को सिर्फ लखनऊ से प्रतापगढ़ तक चलाई जाएगी। प्रतापगढ़ से इलाहाबाद के बीच इस ट्रेन का संचालन नहीं होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।