रायबरेली में इलाज की उलाहना से आहत हुआ छोटा भाई, कुएं में कूदकर दे दी जान
रायबरेली के डीह क्षेत्र में एक हृदयविदारक घटना घटी। पिता के गेहूं बेचने की बात सुनकर बीमार छोटा बेटा कुएं में कूद गया। उसे बचाने के लिए बड़ा भाई भी कुएं में कूद गया। ग्रामीणों ने बड़े भाई को तो बचा लिया लेकिन छोटे भाई की अस्पताल में मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

संवादसूत्र, जागरण, डीह (रायबरेली)। डीह क्षेत्र में झकझोर देने वाली दर्दनाक घटना हुई। एक पिता अपने छोटे बेटे को दवा खिलाने से पहले बिस्किट खरीदने के लिए गेहूं बेचने जाने लगा। तभी पहले से पैसे मांग चुके बड़े बेटे की पिता से कुछ कहासुनी होने लगी।
बड़े बेटे ने कहा कि मुझे देने के लिए पैसे नहीं और अब गेहूं बेच रहे हो। यह बातें बीमार छोटे भाई ने सुनी तो वह कुएं में कूद गया। उसे बचाने को बड़ा भाई भी कूद गया। बड़े भाई को ग्रामीणों और छोटे भाई को दमकलकर्मियों ने कुएं से बाहर निकाला। इस दौरान जिला अस्पताल में छोटे भाई की मौत हो गई। इस घटना को जिसने सुना वह अवाक रह गया।
गुलाबगंज मजरे खुरहटी निवासी पिता कन्हैयालाल ने बताया की उसके दो बेटे हैं। छोटा बेटा बीमार रहता है। सुबह बड़ा बेटा चेन्नई जाने के लिए किराया मांग रहा था। इस पर उसने कहा कि अभी अभी छोटे बेटे का उपचार कराना है। बाद में गेहूं बेच कर किराया दे देंगे।
इसके बाद छोटे भाई को बिस्किट खरीदने के लिए जब थोड़ा गेहूं बेचने जा रहा था तो बड़े बेटे ने कहा कि मेरे किराए के लिए गेहूं नहीं बेच रहे हो। ये बात सुनकर छोटा भाई अरुण घर से कुछ दूर बने कुएं में जाकर कूद गया। उसे बचाने के लिए दौड़ा बड़ा भाई भी कुएं में कूद गया।
मृतक युवक की फाइल फोटो। -जागरण
इसकी जानकारी होने पर ग्रामीणों ने किसी तरह बड़े भाई को कुएं से बाहर निकाल लिया, लेकिन छोटे भाई का कुछ पता नहीं चला। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने छोटे भाई को कुएं से बाहर निकाला तो परिवाजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें- UP News: रायबरेली में दो दुकानों के शटर टूटे, व्यापारी बोले- साफ है कि अपराधियों के हौसले बुलंद
सूचना पर सीओ यादवेंद्र, प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र मोहन सरोज ने गांव पहुंचकर लोगों व परिवारजन से मामले की जानकारी ली। ग्रामीणों ने बताया कि दोनों भाइयों में बड़ा प्रेम था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।