UP Accident: रायबरेली में सड़क किनारे पेड़ से टकराई बाइक पिता-पुत्र की मौत
रायबरेली के सतांव में गुरुबख्शगंज-मौरावां मार्ग पर एक बाइक दुर्घटना में पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत हो गई। उन्नाव के बाबू पाल अपने बेटे रितेश के साथ ताला बाजार से लौट रहे थे जब उनकी बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। बाबू पाल की मौके पर ही मौत हो गई और रितेश ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

संवाद सूत्र, सतांव (रायबरेली)। गुरुबख्शगंज के ताला-मौरावां मार्ग पर खानपुर मोड़ के पास बुधवार देर शाम एक बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गई। उन्नाव जनपद के विसम्भर खेरा मजरे खानपुर निवासी बाबू पाल बाइक पर आठ साल के बेटे रितेश को बैठा कर ताला बाजार से लौट रहे थे।
देर शाम करीब सात बजे ताला-मौरावां लिंक मार्ग पर हनुमान मंदिर के पास तेज रफ्तार बाइक अचानक अनियंत्रित हो गई और सडक किनारे नीम के पेड़ से टकरा गई। हादसे में बाबू पाल की मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं उनका आठ साल का बेटा रितेश गंभीर रूप से घायल हो गया। आस पास मौजूद लोगों ने घायल बेटे को बछरावां सीएचसी ले जाने लगे, लेकिन रास्ते में बेटे की भी मौत हो गई। थानाध्यक्ष का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।