Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रायबरेली के बछरावा में अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलटा, एक युवक की मौत; महिला गंभीर

    Updated: Fri, 04 Jul 2025 01:32 PM (IST)

    रायबरेली के बछरावां में धान की बेढ़न से लदा ट्रैक्टर पलटने से बड़ा हादसा हो गया। ट्रैक्टर के नीचे दबने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क खराब होने के कारण अक्सर हादसे होते रहते हैं लेकिन प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है।

    Hero Image
    अनियंत्रित होकर पलटा ट्रैक्‍टर, एक युवक की मौत।

    संवाद सूत्र, बछरावां (रायबरेली)। एक गांव में धान की बेढ़न लेकर जा रहा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में ट्रैक्टर सवार एक युवक व महिला ट्रैक्टर के नीचे दब गए। चीख पुकार सुन आस पास मौजूद लोगों ने किसी तरह उन्हें बाहर निकाला। दोनों को गंभीर अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया, जबकि महिला की हालत नाजुक होने के चलते उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के मुताबिक कुशल खेड़ा निवासी लवकुश ट्रैक्टर-ट्रॉली पर बेढ़न लादकर खेत जा रहा था। ट्रैक्टर पर उसके साथ गांव की रहने वाली महिला किसान शांति भी बैठी हुई थी। बारिश के चलते कीचड़ भरे कच्चे रास्ते पर ट्रैक्टर का अगला पहिया फिसलने लगा, जिससे ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खड्ड में पलट गया। हादसे में लवकुश व शांति ट्रैक्टर के नीचे दब गए। दोनों की चीख पुकार पर आसपास मौजूद ग्रामीण मदद के लिए दौड़ पड़े।

    दोनों को ट्रैक्टर के नीचे दबा देख लोगों में अफरा तफरी मच गई। लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह उन्हें बाहर निकाला। हादसे में लवकुश व शांति गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन फानन दोनों को सीएचसी ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने लवकुश को मृत घोषित कर दिया, जबकि प्राथमिक उपचार के बाद शांति को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

    ग्रामीण आलोक, रामदेव, जगदेव, पवन, अमित, रोहित, सुनील आदि कहना है कि अक्सर इस रास्ते पर हादसे होते रहते हैं। कई बार इसे बनावाने की मांग की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। प्रभारी थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार का कहना है कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

    comedy show banner
    comedy show banner