बच्चों के सिर काल का साया बता उतरवाए महिला के जेवर
बेटों के सिर काल का साया मंडराने की बात कहकर एक ठग ने महिला के सोने-चांदी के जेवर उतरवा लिए।

रायबरेली : बेटों के सिर काल का साया मंडराने की बात कहकर एक ठग ने महिला के सोने-चांदी के जेवर उतरवा लिए। पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर ठग की तलाश शुरू कर दी है।
खीरों के ग्राम बरहा निवासी वीना सिंह दो जनवरी को लालगंज के बेहटा चौराहा स्थित हनुमान मंदिर दर्शन करने आई थी। महिला के मुताबिक मंदिर के बाहर दो लोगों ने उसे रोक लिया। कहा कि तुम्हारे पति की एक वर्ष पूर्व मौत हो चुकी है। तुम्हारे दो लड़के हैं। इन पर भी काल मंडरा रहा है। पूजन के नाम पर ठगों ने उससे आभूषण व नगदी की मांग की। वीना ने आभूषण व रुपये घर पर होने की बात कही। इस पर एक ठग उसे अपनी बाइक से लेकर उसके गांव पहुंचा। वहां से वापस लेकर मंदिर आया। ठगों के झांसे में आकर उन्हें 20 हजार रुपये नगद व सोने के आभूषण पकड़ा दिए। इसके बाद ठगों ने उसे मंदिर के अंदर भगवान के दर्शन करके आने को कहा। जैसे ही वह मंदिर के अंदर गई वैसे ही दोनों वहां से फरार हो गए।
शिकायत पर युवती को पीटा रायबरेली : क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने आरोप लगाया कि गुरुवार को उसकी बहन खेत से घर लौट रही थी। तभी गांव के ही एक युवक ने उसके साथ अश्लील हरकत की। युवती के परिवारजनों ने इसकी शिकायत युवक के घरवालों से की। इससे खफा आरोपित ने परिवारजनों के साथ मिलकर शनिवार को युवती को पीट दिया। पीड़ित ने शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह ने बताया कि घटना की तहरीर मिली है, जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।