Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बच्चों के सिर काल का साया बता उतरवाए महिला के जेवर

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 09 Jan 2021 11:36 PM (IST)

    बेटों के सिर काल का साया मंडराने की बात कहकर एक ठग ने महिला के सोने-चांदी के जेवर उतरवा लिए।

    Hero Image
    बच्चों के सिर काल का साया बता उतरवाए महिला के जेवर

    रायबरेली : बेटों के सिर काल का साया मंडराने की बात कहकर एक ठग ने महिला के सोने-चांदी के जेवर उतरवा लिए। पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर ठग की तलाश शुरू कर दी है।

    खीरों के ग्राम बरहा निवासी वीना सिंह दो जनवरी को लालगंज के बेहटा चौराहा स्थित हनुमान मंदिर दर्शन करने आई थी। महिला के मुताबिक मंदिर के बाहर दो लोगों ने उसे रोक लिया। कहा कि तुम्हारे पति की एक वर्ष पूर्व मौत हो चुकी है। तुम्हारे दो लड़के हैं। इन पर भी काल मंडरा रहा है। पूजन के नाम पर ठगों ने उससे आभूषण व नगदी की मांग की। वीना ने आभूषण व रुपये घर पर होने की बात कही। इस पर एक ठग उसे अपनी बाइक से लेकर उसके गांव पहुंचा। वहां से वापस लेकर मंदिर आया। ठगों के झांसे में आकर उन्हें 20 हजार रुपये नगद व सोने के आभूषण पकड़ा दिए। इसके बाद ठगों ने उसे मंदिर के अंदर भगवान के दर्शन करके आने को कहा। जैसे ही वह मंदिर के अंदर गई वैसे ही दोनों वहां से फरार हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिकायत पर युवती को पीटा रायबरेली : क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने आरोप लगाया कि गुरुवार को उसकी बहन खेत से घर लौट रही थी। तभी गांव के ही एक युवक ने उसके साथ अश्लील हरकत की। युवती के परिवारजनों ने इसकी शिकायत युवक के घरवालों से की। इससे खफा आरोपित ने परिवारजनों के साथ मिलकर शनिवार को युवती को पीट दिया। पीड़ित ने शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह ने बताया कि घटना की तहरीर मिली है, जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।