यूपी के 3 पुल हो गए हैं बंद, अयोध्या समेत 5 जिलों के लोगों को होगी परेशानी; 40KM तक का लगाना पड़ रहा चक्कर
रायबरेली में पिछले एक महीने में तीन प्रमुख पुलों के क्षतिग्रस्त होने से बाहरी यात्रियों के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं। बाराबंकी अयोध्या और फतेहपुर जैसे शहरों से आने वाले वाहन चालकों को वैकल्पिक मार्गों की जानकारी न होने से परेशानी हो रही है। गेगासो गंगा पुल कैर गांव पुल और गल्ला मंडी ओवरब्रिज के बंद होने से यातायात प्रभावित है।
जागरण संवाददाता, रायबरेली। गैर जनपद से जिले में आने वाले राहगीरों के लिए रास्ता बड़ा कठिन हो गया है। क्योंकि एक माह के अंदर ही जनपद के तीन प्रमुख रास्तों पर बने पुल क्षतिग्रस्त होने के कारण आवागमन के लिए बंद कर दिए गए हैं।
ऐसे में दूसरे रास्तों की जानकारी न होने के चलते बाराबंकी, फैजाबाद, अयोध्या, सुल्तानपुर, फतेहपुर समेत आस पड़ोस जनपदों से आने वाले वाहन चालकों को दुश्वारियों का सामना पड़ रहा है। नतीजा लोग अंजान रास्तों पर फंसकर समय अपना कीमती समय समेत वाहन का अधिक ईंधन भी जला रहे हैं।
वहीं स्थानीय लोगों को भी आवागमन में समस्या हो रही है। निजी वाहन चालक तो दूसरे रास्ते से निकल जा रहे हैं, लेकिन डग्गामार या रोडवेज से आने वाले लोेग समय के साथ ही अधिक धन भी व्यय कर रहे हैं।
11 जुलाई से बंद है गेगासो गंगा पुल
गेगासो स्थित गंगा नदी पर बने पुल से लगभग पांच हजार वाहनों का प्रतिदिन आवागमन होता था। पुल क्षतिग्रस्त होने के चलते 11 जुलाई की रात से जिला प्रशासन द्वारा कार व भारी वाहनों के आवागमन के लिए बंद कर दिया गया।
इस पुल से लखनऊ व रायबरेली से फतेहपुर, बांदा जाने वाले वाहनों का अधिक आवागमन होता था, साथ ही रायबरेली शहर, लालगंज, बछरावां व लखनऊ निर्माण सामग्री लेकर जाने वाले डंपर व ट्रक भी इसी रास्ते आते जाते थे। पुल बंद होने से अब ये वाहन डलमऊ होकर या फिर उन्नाव के बक्सर बिहार होकर जनपद आते हैं।
30 जुलाई से बंद है कैर गांव स्थित पुल
महराजगंज से इन्हौना राजमार्ग पर कैर गांव के पास बने पुल से करीब सात से आठ हजार वाहनों का प्रतिदिन आवागमन होता था। पुल क्षतिग्रस्त होने के कारण 30 जुलाई से इस पर बाइक छोड़ अन्य वाहनों आवागमन बंद कर दिया गया।
ये राजमार्ग रायबरेली को बाराबंकी, अमेठी, अयोध्या, सुल्तानपुर जनपद से जोड़ता है। आवागमन बंद होने से इन जनपद से आने जाने वाहन चालकों का समस्या का सामना करना पड़ रहा है। अब तिलोई, इन्हौना, जगदीशपुर से आने वाले वाहन हैदरगढ़ या फिर अमावां होकर आते जाते हैं।
19 अगस्त से बंद है गल्ला मंडी ओवरब्रिज
शहर स्थित कहारों का अड्डा और गल्ला मंडी के बीच डबल फाटक रेलवे क्रासिंग पर बने ओवरब्रिज से प्रतिदिन पांच हजार से अधिक वाहनों का आवागमन होता था। 19 जुलाई को पुल में छेद होने व स्लैब गिरने से आवागमन बंद कर दिया गया।
इस आेवरब्रिज से फैजाबाद, जगदीशपुर शहर समेत मिल एरिया व अमावां की ओर से शहर आने वाले वाहनों का अधिक आवागमन होता था। पुल बंद होने से सभी वाहन त्रिपुला चौराहा होते हुए करीब सात आठ किमी का चक्कर लगाकर आ जा रहे हैं। हालांकि शहर निवासी बाइक सवार ओवरब्रिज के नीचे अंडरपास का उपयोग करते हैं, लेकिन बारिश में अंडरपास से भी आवागमन बंद हो जाता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।