Temple Demolished : रायबरेली में पीडब्ल्यूडी की टीम ने तोड़ा मंदिर, आक्रोशित ग्रामीणों ने की सड़क जाम
Temple Demolished in Raibareilly टीम ने जेसीबी से मंदिर को तोड़ दिया। जैसे ही यह जानकारी लोगों को हुई तो बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे। लोगों ने मंदिर तोड़े जाने का कारण पूछा तो अधिकारियों ने बताया गया कि मंदिर निर्माण अवैध होने की मुख्यमंत्री पोर्टल आइजीआरएस पर शिकायत की गई है जिसपर अधिकारियों के आदेशानुसार कार्रवाई की जा रही है।
जागरण संवाददाता, रायबरेली : मुख्यमंत्री के पोर्टल पर हुई शिकायत के निस्तारण के अनुपालन में लोक निर्माण विभाग ने बछरावां के पश्चिम गांव में सोमवार को चौराहे पर गायत्री मंदिर तोड़ दिया गया। मंदिर तोड़ने की जानकारी पर बड़ी संख्या में लोग मौके पर एकत्रित हो गए। आक्रोशित ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों को घेरकर हंगामा शुरू कर दिया और सड़क जाम की। मौके पर पहुंची पुलिस लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास कर रही है।
बांदा बहराइच राजमार्ग पर पश्चिम गांव चौराहे पर गायत्री मंदिर बना हुआ है। लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता विश्वधान रमपुरिया व अवर अभियंता यशवंत सिंह यादव सोमवार दिन में जेसीबी मशीन व टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
टीम ने जेसीबी से मंदिर को तोड़ दिया। जैसे ही यह जानकारी लोगों को हुई तो बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे। लोगों ने मंदिर तोड़े जाने का कारण पूछा तो अधिकारियों ने बताया गया कि मंदिर निर्माण अवैध होने की मुख्यमंत्री पोर्टल आइजीआरएस पर शिकायत की गई है, जिसपर अधिकारियों के आदेशानुसार कार्रवाई की जा रही है।
इस पर ग्रामीण आक्रोशित हो गए और अधिकारियों का घेराव कर हंगामा शुरू कर दिया। लोगों का आक्रोश देख मामले की सूचना पुलिस को दी गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने मंदिर का दोबारा निर्माण कराए जाने की मांग करते हुए सड़क जाम कर दिया। सड़क जाम होने से मार्ग के दोनों ही ओर करीब दो किमी लंबा जाम लग गया।
मौके पर पहुंची पुलिस लोगों को समझाने का प्रयास किया। इस बाबत पीडब्ल्यूडी के अधिशाषी अभियंता सीडी 2 प्रमोद कुमार का कहना है कि नोटिस जारी करने के बाद यह कार्रवाई की गई है। थोड़ी देर में सब शांत हो जाएगा। कोई दिक्कत वाली बात नहीं है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।