Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vande Bharat: यूपी में वंदे भारत एक्सप्रेस पर फिर पत्थरबाजी, तीन कोचों के शीशे टूटे; यात्रियों में मच गई अफरा-तफरी

    Updated: Wed, 11 Jun 2025 09:32 PM (IST)

    अराजकतत्वों ने एक बार फिर वंदेभाारत एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी की घटना को अंजाम दिया है। इस दौरान तीन बोगियों के छह यात्री सीटों के पास के शीशे टूटे हैं। गनीमत रही कि किसी को चोट नहीं आई। इसकी जानकारी लखनऊ कंट्रोल रूम से आने के बाद आरपीएफ पोस्ट ऊंचाहार में केस दर्ज करके जांच शुरू की गई।

    Hero Image
    वंदे भारत एक्सप्रेस पर फिर पत्थरबाजी, तीन कोचों के शीशे टूटे

    जागरण संवाददाता, रायबरेली। अराजकतत्वों ने एक बार फिर वंदेभाारत एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी की घटना को अंजाम दिया है। इस दौरान तीन बोगियों के छह यात्री सीटों के पास के शीशे टूटे हैं। गनीमत रही कि किसी को चोट नहीं आई। इसकी जानकारी लखनऊ कंट्रोल रूम से आने के बाद आरपीएफ पोस्ट ऊंचाहार में केस दर्ज करके जांच शुरू की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरपीएफ सीसी कैमरे के जरिए और ग्रामीणों से पूछताछ करके अराजकतत्वों को पकड़ने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। बता दें कि गाड़ी संख्या 22550 प्रयागराज से गोरखपुर जाने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस में 11 जून को अपराह्र 4.30 बजे के तकरीबन पत्थरबाजी की घटना हुई है।

    ये घटना ऊंचाहार -लक्ष्मणपुर स्टेशन के बीच रामचंद्रपुर स्टेशन से दो किलोमीटर लक्ष्मणपुर स्टेशन की ओर जाने पर हुई। बताते हैं कि घटना को तीन युवकों ने अंजाम दिया है। पत्थरबाजी से सी-टू की सीट नंबर 20 व 21, सी नौ की सीट नंबर 63 व 64 एवं सी-11 के सीट नंबर 53 व 54 के शीशे टूटे हैं।

    घटना के दौरान बैठे यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। बैठे यात्री अंकुर रमोला निवासी गंगोत्री पुरम प्रयागराज ने इसकी सूचना दी। घटना की सूचना लोको पायलट व गार्ड ने लखनऊ व दिल्ली कंट्रोलरूम को दी और तीन युवकों की ओर से पत्थरबाजी करने की बात सामने आई है।

    इस ट्रेन में आठ की जगह 16 बोगियां हाल में हुई है और स्टाफ व सुरक्षा कर्मी भी बढ़ाए गए हैं। ऊंचाहार आरपीएफ पोस्ट प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार का कहना है कि वंदेभारत ट्रेन के हेडकांस्टबेल ओमप्रकाश व कांस्टेबल कमलेश कुमार रजक की सूचना पर अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।  पत्थरबाजों को पकड़ने के लिए प्रयास किया जा रहा है।

    ये हैं पूर्व की 15 पत्थरबाजी की घटनाएं

    लखनऊ-प्रयागराज व लखनऊ-प्रतापगढ़ वाया रायबरेली रेलमार्ग पर महाकुंभ के दौरान शुरू हुई पत्थर बाजी की घटनाओं में अब तक रोक नहीं लग सकी है। अब तक विभिन्न ट्रेनों को मिलाकर 15 बार पत्थरबाजी की घटना हो चुकी हैं।

    हालांकि अधिकारियों की मानें तो आरपीएफ अब तक 1500 से अधिक लोगों का मोबाइल डाटा खंगाल चुकी है, लेकिन अभी तक वह पत्थरबाजों तक नहीं पहुंच सकी है। इन घटनाओं में 16 फरवरी को बछरावां स्टेशन पर महाकुंभ स्पेशल, 27 फरवरी को बछरावां स्टेशन पर खड़े आधा दर्जन कोचों पर, 27 फरवरी को वंदे भारत एक्सप्रेस पर बछरावां व उतरेठिया के बीच, 11 फरवरी को डलमऊ स्टेशन के पास ऊंचाहार एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी की घटनाएं हो चुकी हैं।

    पांच मार्च को रायबरेली स्टेशन पर वंदे भारत, सात मार्च को पद्मावत एक्सप्रेस व 17 मार्च को जनता एक्सप्रेस, 18 मार्च को आनंद विहार होली स्पेशल, 16 अप्रैल को प्रयागराज से लखनऊ जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस पर बछरावां रेलवे स्टेशन के अंतर्गत, 15 अप्रैल को नई दिल्ली से डिबरूगढ़ जा रही राजधानी एक्सप्रेस पर कनकहा व बछरावां स्टेशन के बीच, 13 मई को वंदे भारत एक्सप्रेस पर ऊंचाहार व लक्ष्मणपुर स्टेशन के बीच, 15 मई को पद्मावत एक्सप्रेस ट्रेन पर रूपामऊ व रायबरेली स्टेशन के बीच पत्थरबाजी की घटनाएं हो चुकी हैं।

    19 मई नीलांचल एक्सप्रेस पर प्रतापगढ़ व रायबरेली के बीच, 19 मई वंदे भारत एक्सप्रेस पर रायबरेली स्टेशन के पास, तीन जून वंदे भारत एक्सप्रेस कुंडा व ऊंचाहार स्टेशन के बीच, पांच जून वंदे भारत ऊंचाहार से भदरी स्टेशन के बीच, सात जून राजधानी एक्सप्रेस पर रूपामऊ से जायस स्टेशन के बीच पत्थरबाजी की घटनाएं हो चुकी हैं।

    इनमें कई घटनाओं में लोग घायल भी हुए हैं। वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त रेल सुरक्षाबल लखनऊ देवांश शुक्ला का कहना है कि टीमें लगी हैं, जल्द ही राजफाश किया जाएगा।

    comedy show banner
    comedy show banner