लालच में अंधा हुआ भाई, दोस्त संग अपनी ही बहन के घर कर डाला कांड; हुआ गिरफ्तार
रायबरेली के सलोन में एक युवक ने अपने दोस्त के साथ मिलकर अपनी ही बहन के घर में चोरी की। बहन और जीजा के खाटूश्याम दर्शन करने जाने पर भाई ने मौके का फायदा उठाया। घर लौटने पर पीड़ित दंपत्ति ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने संदेह के आधार पर भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ की जिसके बाद उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

संवादसूत्र, जागरण सलोन (रायबरेली)। कहते हैं कि अपराध व्यक्ति को अंधा कर देता है, इसमें लिप्त व्यक्ति के लिए रिश्ते नाते कोई अहमियत नहीं रखते। ऐसा ही एक और मामला सामने आया है।
कस्बे निवासी एक युवक ने साथी के साथ मिलकर अपनी ही बहन के घर में चोरी की वारदात को अंजाम दे डाला। बहन की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित को पकड़ कर कड़ाई से पूछताछ की तो हकीकत सामने आई। पुलिस ने आरोपित युवक व उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक कस्बा निवासी अवधेश कुमार अपनी पत्नी पूजा और बच्चों के साथ सोमवार को खाटूश्याम दरबार दर्शन करने गए थे। बुधवार की सुबह जब वे वापस लौटे तो घर के कमरे के दरवाजे में लगा ताला टूटा देखकर हैरान रह गए।
अवधेश ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जिस पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू की। इसी बीच आरोपित साला शिवराज बहन के घर पहुंचा। भाई को अचानक देखकर पूजा के मन में कुछ संदेह हुआ तो उसने पुलिस से शिकायत की।
इस पर पुलिस ने आरोपित शिवराज को पकड़ कर सख्ती से पूछताछ की तो आरोपित ने सच्चाई बयां कर दी। पुलिस के अनुसार शिवराज और उसके साथी उमेश कुमार निवासी मंशा का पुरवा मजरे दुबहन ने मिलकर घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की है।
प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि आरोपितों के पास से सोने का मंगलसूत्र, कान के दो टप्स, एक जोड़ी चांदी की पायल, दो अदद बच्चों की चेन, दो अंगूठी व एक आरी ब्लेड बरामद कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।