Special Trains: नवरात्रि और दिवाली-छठ पर चलेंगी विशेष ट्रेनें, यूपी वालों को नहीं होगी कोई परेशानी!
आगामी नवरात्रि दीपावली और छठ पर्व के मद्देनज़र रेलवे प्रशासन विशेष ट्रेनों के संचालन की तैयारी कर रहा है। इनमें से कुछ ट्रेनें रायबरेली स्टेशन से होकर गुजरेंगी जिससे यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। त्योहारों पर दिल्ली मुंबई जैसे शहरों से पूर्वांचल और बिहार की ओर भारी भीड़ होती है जिसे देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। यात्रियों को ऑनलाइन और काउंटर बुकिंग की सुविधा मिलेगी।
जागरण संवाददाता, रायबरेली। आगामी नवरात्रि, दीपावली व छठ पर्व पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। अधिकारियों का कहना है कि त्योहारों पर स्पेशल ट्रेनों के संचालन की योजना बनाई जा रही है। अच्छी खबर ये है कि इनमें से कुछ रायबरेली स्टेशन होकर भी चलाई जाएंगी, जिससे जिले के हजारों यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।
बता दें कि हर वर्ष इन पर्वों पर दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, पंजाब, गुजरात समेत अन्य बड़े शहरों से पूर्वांचल और बिहार की ओर भारी संख्या में लोग यात्रा करते हैं। सामान्य ट्रेनों में भीड़ के कारण लोगों को टिकट मिलने में कठिनाई होती है।
ऐसे में रेलवे द्वारा चलाई जाने वाली विशेष ट्रेनों का स्थानीय यात्रियों को काफी लाभ होगा। इस बार रायबरेली स्टेशन को भी इन स्पेशल ट्रेनों के रूट में शामिल किया गया है, जो जिले वासियों के लिए एक बड़ी सौगात है।
अधिकारियों के मुताबिक इन ट्रेनों के संचालन की रूपरेखा अंतिम चरण में है, जिसके तहत अक्टूबर और नवंबर में स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। इसको लेकर जल्द ही स्पेशल ट्रेनों की समय सारिणी घोषित की जा सकती है।
यात्रियों को आनलाइन व काउंटर बुकिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाएंगी। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कुलदीप तिवारी का कहना है कि नवरात्रि,दीपावली और छठ पर्व को लेकर स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी जिसमें इस बार यात्रियों को टिकट में आफर भी चलाया जाएगा।
रूट चार्ट तैयार कर दिल्ली मुख्यालय भेजा गया है। स्वीकृति मिलने के बाद ट्रेनों का संचालन प्रारंभ करवाया जाएगा। भीड़ को नियंत्रित करने और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों की भी तैनाती की जाएगी। साथ ही प्लेटफार्म पर सफाई व्यवस्था और पेयजल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।