Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Raebareli News: हरचंदपुर से सपा विधायक राहुल राजपूत पर नौ लाख की धोखाधड़ी का आरोप, एफआइआर दर्ज

    By Jagran NewsEdited By: Prabhapunj Mishra
    Updated: Sun, 24 Sep 2023 11:34 AM (IST)

    हरचंदपुर से समाजवादी पार्टी के व‍िधायक राहुल राजपूत पर नौकरी द‍िलाने के नाम पर नौ लाख की धोखधड़ी करने का आरोप लगा है। इस मामले में पीड़‍ित की तहरीर पर ...और पढ़ें

    Hero Image
    Raebareli News: हरचंदपुर से सपा विधायक राहुल राजपूत पर एफआइआर दर्ज

    रायबरेली, जेएनएन। हरचंदपुर विधायक राहुल राजपूत के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। उनके भाई और साले को भी आरोपित बनाया गया है। एफसीआइ में नौकरी दिलाने के नाम पर नौ लाख रूपये ऐंठने का आरोप तीनों पर लगाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विधायक ने राजनीतिक साजिश के तहत एफआइआर दर्ज कराए जाने का आरोप लगाया है। खीरों के दुलारेपुर मजरे रनापुर निवासी राम नरेश ने बताया कि राहुल, उनके भाई रोहित और साले कृष्ण कुमार लोधी ने मिलकर उनके साथ धोखाधड़ी की है। राम नरेश के भाई को भारतीय खाद्य निगम में नौकरी दिलाने के नाम पर नौ लाख रूपये लिए गए।

    कई महीनों तक गुमराह किया गया। फर्जी ज्वाइनिंग लेटर दिया गया। फर्जीवाड़ा का जब पता चला तो आरोपितों से रूपये वापस करने के लिए कहा गया, जिस पर राम नरेश और उनके परिवार के लोगों को जान से मारने की धमकी दी जा रही हैं। खीरों थाने में तीनों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई है।

    थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि केस की विवेचना शुरू कर दी गई है। जल्दी ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। विधायक राहुल राजपूत का कहना है कि धोखाधड़ी का आरोप झूठा है। उन्हें राजनीतिक साजिश के तहत बदनाम करने की कोशिश की जा रही है।

    यह भी पढ़ें: UP Govt : योगी सरकार मनरेगा श्रमिकों को देगी बड़ी सौगात, बकाया भुगतान के लिए मिलेंगे 200 करोड़ रुपए

    यह भी पढ़ें: UP News: संघ प्रमुख भागवत देंगे लोकसभा चुनाव के ल‍िए BJP की चुनावी रणनीत‍ि को धार, इन्हें नहीं मिलेगा टिकट