Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Raebareli News: बेटे ने पिता की लाठी से पीट-पीटकर की हत्या, 16 साल पहले इसी तरह मां को भी उतारा था मौत के घाट

    Updated: Wed, 21 Aug 2024 08:53 AM (IST)

    यूपी के रायबरेली में एक बेटे ने अपने बुजुर्ग पिता को लाठी से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। 16 साल पहले बेटे ने अपनी मां की भी लाठियों से पीटकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने आरोपित युवक को हिरासत में लिया है। सीओ प्रदीप कुमार ने बताया कि युवक का दिमागी संतुलन ठीक नहीं है। आरोपित युवक को हिरासत में लेकर कार्रवाई की जा रही है।

    Hero Image
    बेटे ने की प‍िता की पीट-पीटकर हत्‍या।- सांकेति‍क तस्‍वीर

    संवाद सूत्र, सलोन (रायबरेली)। सूची चौकी क्षेत्र में एक कलयुगी बेटे ने अपने बुजुर्ग पिता को लाठी से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि 16 वर्ष पूर्व आरोपित बेटे ने अपनी मां की भी लाठियों से पीटकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने आरोपित युवक को हिरासत में लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के मुताबिक पूरे मियां मजरे सूची निवासी 80 वर्षीय राम अधार मंगलवार की रात घर के दरवाजे पर बैठे थे। ग्रामीणों के मुताबिक इसी बीच उनका पुत्र दूध बेचकर वापस लौटा और दरवाजे के पास रखी लाठी से अपने पिता पर हमला कर दिया। आरोपित बुजुर्ग को तब तक मारता रहा, जब तक की उनकी मौत नहीं हो गई।

    मां की भी इसी तरह की थी हत्‍या  

    चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर एकत्रित हो गए। इसी दौरान आरोपित की पत्नी ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपित युवक को हिरासत में ले लिया है। ग्रामीणों का कहना है कि 2007 में आरोपित ने अपनी मां की भी इसी प्रकार लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी थी, जिसमें वह जेल चला गया था और दो साल बाद जमानत पर छूट कर आया था।

    युवक का द‍िमागी संतुलन ठीक नहीं  

    सीओ प्रदीप कुमार ने बताया कि युवक का दिमागी संतुलन ठीक नहीं है। आरोपित युवक को हिरासत में लेकर कार्रवाई की जा रही है। शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

    यह भी पढ़ें: Raebareli Arjun Murder: राहुल गांधी पहुंचे रायबरेली, SP पर लगाया अर्जुन हत्याकांड के मास्टरमाइंड को बचाने का आरोप