Raebareli News: बेटे ने पिता की लाठी से पीट-पीटकर की हत्या, 16 साल पहले इसी तरह मां को भी उतारा था मौत के घाट
यूपी के रायबरेली में एक बेटे ने अपने बुजुर्ग पिता को लाठी से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। 16 साल पहले बेटे ने अपनी मां की भी लाठियों से पीटकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने आरोपित युवक को हिरासत में लिया है। सीओ प्रदीप कुमार ने बताया कि युवक का दिमागी संतुलन ठीक नहीं है। आरोपित युवक को हिरासत में लेकर कार्रवाई की जा रही है।

संवाद सूत्र, सलोन (रायबरेली)। सूची चौकी क्षेत्र में एक कलयुगी बेटे ने अपने बुजुर्ग पिता को लाठी से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि 16 वर्ष पूर्व आरोपित बेटे ने अपनी मां की भी लाठियों से पीटकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने आरोपित युवक को हिरासत में लिया है।
जानकारी के मुताबिक पूरे मियां मजरे सूची निवासी 80 वर्षीय राम अधार मंगलवार की रात घर के दरवाजे पर बैठे थे। ग्रामीणों के मुताबिक इसी बीच उनका पुत्र दूध बेचकर वापस लौटा और दरवाजे के पास रखी लाठी से अपने पिता पर हमला कर दिया। आरोपित बुजुर्ग को तब तक मारता रहा, जब तक की उनकी मौत नहीं हो गई।
मां की भी इसी तरह की थी हत्या
चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर एकत्रित हो गए। इसी दौरान आरोपित की पत्नी ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपित युवक को हिरासत में ले लिया है। ग्रामीणों का कहना है कि 2007 में आरोपित ने अपनी मां की भी इसी प्रकार लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी थी, जिसमें वह जेल चला गया था और दो साल बाद जमानत पर छूट कर आया था।
युवक का दिमागी संतुलन ठीक नहीं
सीओ प्रदीप कुमार ने बताया कि युवक का दिमागी संतुलन ठीक नहीं है। आरोपित युवक को हिरासत में लेकर कार्रवाई की जा रही है। शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।