Updated: Thu, 05 Dec 2024 02:33 PM (IST)
रायबरेली के ऊंचाहार में शादी समारोह के दौरान डीजे पर गाना बजाने को लेकर विवाद में गांव के प्रशांत ने बल्ली से हमला कर शैलेंद्र और उसके भाई संदीप को बुरी तरह घायल कर दिया। शैलेंद्र को लखनऊ के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।
संवादसूत्र, ऊंचाहार (रायबरेली)। साली की शादी में शामिल होने ससुराल आए युवक व उसके भाई को गांव के ही मनबढ़ ने बल्ली से पीट-पीट कर मरणासन्न कर दिया गया। उसे सीएचसी से जिला अस्पताल फिर लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। लखनऊ में उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। मृतक की सास की तहरीर पर पुलिस ने एफआइआर दर्ज की और आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
पूरे उपरहितन मजरे डिलौली निवासी कृष्णा देवी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि सोमवार की शाम उनकी छोटी बेटी की शादी थी। विवाह में शामिल होने के लिए जगतपुर के पूरे गोठिया निवासी उनका दामाद शैलेंद्र अपने भाई संदीप के साथ आया था। घर में मंगल गीत के साथ शहनाइयां बज रही थी।
डीजे पर गाना बजाने को लेकर हुआ विवाद
इसी बीच बारात आई और द्वारचार के कार्यक्रम के दौरान डीजे पर गाना बजाने को लेकर गांव निवासी प्रशांत का शैलेंद्र से विवाद हो गया। उनका कहना है कि इस दौरान प्रशांत ने लाइट के लिए रास्ते में लगी बल्ली उखाड़ कर शैलेंद्र पर हमला कर दिया। भाई के साथ मारपीट होता देख संदीप उसे बचाने दौड़ा, इस दौरान प्रशांत ने संदीप को भी मारपीट कर घायल कर दिया। मारपीट से शैलेंद्र मौके पर ही बेहोश हो गया।
मंगलवार की देर रात मौत
आनन फानन उसे एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल फिर ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया, लेकिन शैलेंद्र के परिवारजन ने उसे ट्रामा सेंटर न ले जाकर लखनऊ स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान मंगलवार की देर रात उसकी मौत हो गई। प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार का कहना है कि कृष्णा देवी की तहरीर पर पूरे उपरहितन निवासी प्रशांत तिवारी के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।