Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झकझोर देगी ये खबर! पांच दिनों तक भाई के शव के पास भूखी-प्यासी बैठी रही बहन, किसी को नहीं लगी भनक

    रायबरेली के हरचंदपुर में एक दुखद घटना में एक मानसिक रूप से बीमार महिला अपने भाई की मृत्यु के बाद पांच दिनों तक उसके शव के पास बैठी रही। घर से दुर्गंध आने पर घटना का पता चला। महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव का अंतिम संस्कार किया।

    By Pulak Tripathi Edited By: Aysha Sheikh Updated: Thu, 03 Jul 2025 06:40 PM (IST)
    Hero Image
    पांच दिनों तक भाई के शव के पास भूखी प्यासी बैठी रही बहन

    संवाद सूत्र, हरचंदपुर (रायबरेली)। कस्बे में मन को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। एक मानसिक रूप से बीमार महिला पांच दिनों तक अपने भाई के शव के पास भूखी प्यासी बैठी रही। हैरान कर देने वाली बात तो ये है कि पांच दिनों तक आस-पास के लोगों को घटना की जानकारी नहीं हो सकी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुवार को जब घर से दुर्गंध आने लगी तो लोगों का इसके बारे में पता चल सका। पांच दिनाें तक भूखी प्यासी रहने से महिला की तबीयत भी बिगड़ गई, उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    जानकारी के मुताबिक हरचंदपुर गांव निवासी 70 वर्षीय सूरज अग्निहोत्री हाइवे के किनारे फुटपाथ पर कपड़े का व्यवसाय करते थे। उनकी बहन सीता मानसिक रूप से बीमार रहती हैं। सीता के भरण पोषण की जिम्मेदारी भी सूरज पर थी। बताया जा रहा है।

    गुरुवार की सुबह सूरज के घर से दुर्गंध आ रही थी तो लोगों ने मामले की सूचना ग्राम प्रधान समेत पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सूरज का घर खोला तो सूरज का शव पड़ा हुआ था, वहीं पास ही सीता सिर झुकाए बैठी थी।

    लोगों का कहना है कि शव लगभग सड़ चुका था, जिससे चार-पांच दिन पूर्व सूरज की मौत होने के कयास लगाए जा रहे हैं। पुलिस कर्मियों ने किसी तरह शव को बाहर निकाला। इसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से नाले के किनारे शव का अंतिम संस्कार किया गया।

    वहीं सीता की हालत ठीक न होने के चलते उसे सीएचसी ले जाया गया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है। थानाध्यक्ष का कहना है कि डायल 112 पर सूचना दी गई थी। ग्रामीणों के सहयोग से शव का अंतिम संस्कार करा दिया गया है। महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।