अधीक्षण अभियंता के निशाने पर रहे लापरवाह अवर अभियंता
रायबरेली पावर कॉरपोरेशन के अधीक्षण अभियंता प्रथम ने सोमवार की शाम मातहतों के साथ बैठ
रायबरेली : पावर कॉरपोरेशन के अधीक्षण अभियंता प्रथम ने सोमवार की शाम मातहतों के साथ बैठक की। गोरा बाजार बिजली ऑफिस में हुई इस बैठक में कई अवर अभियंता एसई के निशाने पर रहे। लापरवाही पर उन्होंने इन अभियंताओं को जमकर फटकार लगाई।
बैठक में प्रथम, द्वितीय और महराजगंज वितरण खंड के एक्सईएन, एसडीओ और अवर अभियंता शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने लापरवाह अवर अभियंताओं को जमकर खरीखोटी सुनाई। कहा कि लाइन लॉस घट नहीं रहा। मतलब साफ है कि बिजली चोरी हो रही है। बावजूद इसके अवर अभियंताओं द्वारा बिजली चोरी के मामले पकड़े नहीं जा रहे। यह संतोषजनक नहीं है। ऐसी उदासीनता कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कर्मचारी सुधर जाएं या फिर कार्रवाई के लिए तैयार रहें। बैठक में एक्सईएन प्रथम ओपी सिंह, द्वितीय घनश्याम और एक्सईएन महराजगंज जय सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
85 फीसद होनी चाहिए रीडिग पर बिलिग
बैठक के दौरान एसई ने बिलिग पर भी चर्चा की। कहा कि ग्रामीणअंचल में 85 और शहर में 95 फीसद बिलिग मीटर रीडिग के आधार पर होनी चाहिए। सभी एसडीओ से कहा कि हर महीने पांच-पांच किलोवाट के कनेक्शनों में बिजली चोरी के हर महीने पांच मामले पकड़ें। इसके अलावा सभी बिजली घरों, खंड और उपखंड कार्यालयों में दस्तावेजों का रखरखाव दुरुस्त करने। बिजली आपूर्ति और राजस्व वसूली में तेजी लाने के आदेश दिए।
मंत्री के दौरे को लेकर सक्रिय हुआ महकमा
इसी महीने 15 तारीख से सूबे के ऊर्जा मंत्री का जिलों में दौरा शुरू होने जा रहा है। यह दौरा आकस्मिक होगा। ऐसे में मंत्री किस जिले में पहुंच जाएं, यह किसी को पता नहीं। इसे देखते हुए विभाग अभी से सक्रिय हो गया है। मंत्री के प्रस्तावित दौरे की तैयारियों को लेकर ही एसई विकास कपूर ने सोमवार को एक बैठक की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।