Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Raebareli News: भरभराकर गिर गई जर्जर भवन की छत, तीन मजदूर हुए घायल; हालत गंभीर

    Updated: Thu, 14 Mar 2024 07:20 PM (IST)

    Raebareli रायबरेली में गुरुवार को दर्दनाक हादसा हुआ। ब्लॉक परिसर एक जर्जर भवन के कायाकल्प का काम कराया जा रहा था। गुरुवार शाम जब मजदूर दीवारों व छत का प्लास्टर तोड़ रहे थे। तो खम्भों में धमक लगने से भवन की छत भर भरभरा कर गिर पड़ी। तभी छत का प्लास्टर तोड़ रहे तीन मजदूर अचानक छत सहित नीचे गिर पड़े। इस हादसे में तीनों मजदूर घायल हो गए हैं।

    Hero Image
    भरभराकर गिर गई जर्जर भवन की छत, तीन मजदूर हुए घायल

    संवाद सूत्र, रायबरेली। उत्तर प्रदेश के रायबरेली में गुरुवार को दर्दनाक हादसा हुआ। ब्लॉक कार्यालय में जर्जर भवन का कायाकल्प करने के लिए बिल्डिंग की दीवारों में मजदूर तोड़फोड़ कर रहे थे। तभी अचानक भवन की छत पर भरभरा गिर पड़ी। जिसके नीचे तीन मजदूर दब गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस हादसे में घायल मजदूरों को कड़ी मशक्कत के बाद मलबे से बाहर निकाला गया। जिन्हें इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए तीनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

    भरभराकर गिरी छत

    ब्लॉक परिसर एक जर्जर भवन के कायाकल्प का काम कराया जा रहा था। गुरुवार शाम जब मजदूर दीवारों व छत का प्लास्टर तोड़ रहे थे। तो खम्भों में धमक लगने से भवन की छत भर भरभरा कर गिर पड़ी। तभी छत का प्लास्टर तोड़ रहे तीन मजदूर अचानक छत सहित नीचे गिर पड़े । तीनों मजदूर मलबे में दब गए।

    हादसे में घायल हुए ये तीन मजदूर

    हादसे में घायल राम सहाय पुत्र देवतादीन उम्र लगभग 50 वर्ष , रामकुमार पुत्र देवतादीन की उम्र लगभग 59 वर्ष व सहदेव पुत्र सुखई उम्र लगभग 35 वर्ष को इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीनों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

    पुलिस करेगी कार्रवाई

    थाना अध्यक्ष विजेंद्र शर्मा ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। घटनास्थल का मौका मुआयना किया गया है। तहरीर मिलने पर आगे की विधिक कार्यवाही की जाएगी ।

    यह भी पढ़ें: बरात में बज रहा था डीजे… हो रहा था डांस, दो युवकों ने कर दी ऐसी हरकत, पुलिस को तुंरत करना पड़ा गिरफ्तार