Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Free Ration: यूपी में बंटने लगा है मुफ्त राशन, मगर इन लोगों को नहीं मिलेगा; पढ़िए क्यों?

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 05:31 AM (IST)

    रायबरेली में 1137 राशन की दुकानों पर वितरण शुरू हो गया है जिसके लिए ई-केवाईसी अनिवार्य कर दिया गया है। अब बिना ई-केवाईसी वाले कार्ड धारकों को राशन नहीं मिलेगा उनकी यूनिट मशीन से हटा दी गई है। शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को इससे छूट दी गई है। जिला पूर्ति विभाग पारदर्शिता लाने के लिए प्रयासरत है

    Hero Image
    राशन वितरण शुरू, बिना केवाईसी वाली यूनिट का राशन आज से बंद

    जागरण संवाददाता, रायबरेली। 1137 कोटे की दुकानों पर बुधवार को राशन वितरण शुरू किया गया। पाश मशीन पर अपडेशन का कार्य पूर्ण हो गया है। इस माह से बिना ई-केवाइसी वाले कार्ड धारकों को राशन नहीं मिलेगा। उनकी यूनिट मशीन से हटा दी गई है। राशन लेने के लिए भी अब ई-केवाईसी पूर्ण धारक को ही जाना पड़ेगा। जीरो से पांच वर्ष तक के बच्चों को इससे छूट दी गई है। इतने दिनों से राशन न मिलने से कार्ड धारकों में उहापोह की स्थिति बनी हुई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शासन जिला पूर्ति विभाग में पारदर्शिता लाने के लिए लगातार योजनाएं बना रहा है। इसके लिए पहले कोटेदारों के तराजू इलेक्ट्रिक किए गए। इसके बाद रजिस्टर को हटाकर पाश मशीन लगाई गई। वितरण में धांधली रोकने के लिए 2205678 यूनिट की ई-केवाईसी कराने का निर्देश जारी किया गया। तीन बार समय सीमा बढ़ाने के बाद भी केवाईसी नहीं पूरी हो सकी।

    जिला पूर्ति विभाग द्वारा कई बार सूचना देने के बाद भी लोगों ने ई-केवाइसी नहीं कराई है। शासन की नई योजना में बच्चों को सहूलियत दी गई है। इसके तहत जीरो से पांच वर्ष के 165847 बच्चों को इससे दूर रखा गया है। बुधवार को राशन वितरण शुरू करा दिया गया है।

    वहीं विभाग ने ई-केवाईसी न कराने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाया है। सभी 1137 पाश मशीनों में 0़ 24 का अपडेट वर्जन डाला गया है। इससे आटोमैटिक तरीके से मशीन ने बिना ई-केवाइसी वाली यूनिटों को सस्पेंड कर दिया है। अब कार्ड धारकों को बिना ई-केवाईसी वालों का राशन नहीं मिलेगा।

    वहीं बिना ई-केवाईसी वाले लोग अंगूठा लगाकर राशन नहीं ले सकेंगे। अंगूठा लगाने पर पाश मशीन उनको सस्पेंड दिखाएगी। राशन के लिए केवाईसी पूर्ण करने वालों को ही कोटेदार के यहां जाना पड़ेगा। तभी राशन मिल सकेगा।

    ई-पाश मशीन को अपडेट कर दिया गया है। बिना ई-केवाईसी वालों का नाम मशीन में सस्पेंड दिखाएगा। राशन का वितरण आज से शुरू कर दिया गया है। -उबैदुर्रहमान, जिला पूर्ति अधिकारी