Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ration Distribution: ...तो इस वजह से नहीं बंट रहा राशन, दुकानों के चक्कर काट रहे कार्डधारक

    रायबरेली के लालगंज में अगस्त महीने में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत राशन का वितरण नहीं होगा। कार्ड धारक राशन की तलाश में दुकानों के चक्कर काट रहे हैं पर कोटेदार खाद्यान्न उपलब्ध न होने की बात कह रहे हैं। जुलाई का राशन 20 जून से और अगस्त का 22 जुलाई से बटना था लेकिन अगस्त में वितरण नहीं हो रहा।

    By Jagran News Edited By: Aysha Sheikh Updated: Thu, 21 Aug 2025 06:12 PM (IST)
    Hero Image
    जुलाई में बटा अगस्त का राशन, दुकानों के चक्कर काट रहे कार्डधारक

    संवाद सूत्र, लालगंज (रायबरेली)। सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकानों से बंटने वाला राशन अगस्त माह में नहीं बटेगा। कार्डधारक राशन की चाह में कोटेदारों की दुकानों के चक्कर काट रहे हैं, वहीं कोटेदार उन्हें खाद्यान्न वितरण न होने की बात कहकर वापस लौटा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि जुलाई माह का वितरण 20 जून से और अगस्त माह के खाद्यान्न का वितरण 22 जुलाई से कराया गया, जो दस अगस्त तक बटना था। कोटेदारों ने 22 जुलाई से अगस्त माह के राशन का वितरण शुरू किया जो उसी माह समाप्त हो गया। जिसके चलते अब अगस्त माह में खाद्यान्न नही बट रहा है।

    वहीं कार्ड धारक खाद्यान्न वितरण की तिथियों के अनियमित हो जाने के चलते परेशान हैं। वह अगस्त माह में खाद्यान्न पाने के लिए दुकानों के चक्कर काट रहे हैं।

    बताया जा रहा है कि अब राशन का वितरण सितंबर माह में होगा, जिसमें खाद्यान्न की मशीन अपडेट की जाएगी और जिन राशन कार्ड में दर्ज परिवार के सदस्यों के नाम की ई-केवाईसी नहीं हुई है उनका खाद्यान्न रुक जाएगा।