कम बजट में थार डेजर्ट में कैंपिंग का मौका, शानदार है IRCTC का 'राजस्थान हेरिटेज' हवाई टूर पैकेज
आईआरसीटीसी ने सर्दियों में घूमने के शौकीन लोगों के लिए राजस्थान हेरिटेज टूर पैकेज की घोषणा की है। यह टूर 24 नवंबर, 2025 को लखनऊ से शुरू होगा, जिसमें उदयपुर, माउंट आबू, जोधपुर और जैसलमेर जैसे स्थान शामिल हैं। यात्रियों को तीन सितारा होटलों में ठहराया जाएगा और यात्रा में भोजन व स्थानीय परिवहन की व्यवस्था भी आईआरसीटीसी द्वारा की जाएगी। इच्छुक यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर बुकिंग कर सकते हैं।
-1760259384505.webp)
जागरण संवाददाता, रायबरेली। सर्दियों में पर्यटन प्रेमियों के लिए एक सुनहरा अवसर सामने आया है। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज़्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) ने यात्रियों की मांग को देखते हुए राजस्थान हेरिटेज नामक विशेष हवाई टूर पैकेज की घोषणा की है। यह टूर 24 नवम्बर 2025 को लखनऊ से शुरू होगा और कुल 06 रात एवं 07 दिन की अवधि का होगा।
मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा (आईआरसीटीसी) के लखनऊ स्थित क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा संचालित इस पैकेज के तहत पर्यटक उदयपुर, माउंट आबू, जोधपुर और जैसलमेर के प्रमुख स्थलों का भ्रमण कर सकेंगे। खास बात यह है कि इस यात्रा में जैसलमेर के थार डेजर्ट में कैंपिंग का भी रोमांचक अनुभव शामिल होगा।
पर्यटकों को तीन सितारा होटलों में ठहरने की सुविधा दी जाएगी, जिसमें लखनऊ से उड़ान, भोजन और स्थानीय परिवहन की संपूर्ण व्यवस्था शामिल है। यात्रा के दौरान उदयपुर की झीलें और महल, माउंट आबू का दिलवाड़ा मंदिर, जोधपुर का मेहरानगढ़ किला और जैसलमेर का मरुस्थलीय जीवन प्रमुख आकर्षण होंगे।
जिन्होंने बताया कि पैकेज की कीमत एक व्यक्ति के लिए 70,500 रूपये निर्धारित की गई है, जबकि दो व तीन लोगों के एक साथ ठहरने पर क्रमशः 55,400 - व 52,300 रूपये प्रति व्यक्ति है। बच्चों के लिए भी विशेष दरें उपलब्ध हैं। बुकिंग पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर की जाएगी। इच्छुक यात्री आईआरसीटीसी के www.irctctourism.com पर ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।