रायबरेली में रेलवे कर्मियों को मिलेगी 245 आवास, अधिकारियों ने की आवास निर्माण की डिमांड
रायबरेली में रेलवे कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है। यहां रेलवे प्रशासन द्वारा 245 नए आवासों का निर्माण कराया जाएगा। अधिकारियों ने आवास निर्माण की डिमांड ...और पढ़ें

रेलवे कर्मियों को मिलेगी 245 आवास।
जागरण संवाददाता, रायबरेली। रेलवे विभाग ने कर्मचारियों की आवासीय समस्या को दूर करने के लिए राहत भरा कदम उठाया है। रेलवे अधिकारियों ने 245 नये आवासों के निर्माण के लिए डिमांड भेजी है। इन आवासों के स्वीकृत और निर्माण होने के बाद वर्षों से किराये के मकानों व दूर-दराज क्षेत्रों में रहने को मजबूर कर्मचारियों को बड़ी राहत मिलेगी।
रेलवे स्टेशन पर पुराने आवासों को जर्जर घोषित किया गया है। जिनके स्थान पर नये आवास बनाया जाएगा। इसको लेकर पुराने आवास जर्जर घोषित करने के बाद बड़ी संख्या में कर्मचारी ऐसे हैं, जिन्हें विभागीय आवास उपलब्ध नहीं हो पा रहा है।
इसके चलते कर्मचारियों को प्रतिदिन लंबी दूरी तय कर ड्यूटी पर आना-जाना पड़ता है, जिससे समय के साथ-साथ आर्थिक बोझ भी बढ़ता है। नये आवास बनने से न सिर्फ कर्मचारियों का जीवन स्तर बेहतर होगा, बल्कि उनकी कार्यक्षमता पर भी सकारात्मक असर पड़ेगा।
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि प्रस्तावित 245 आवास बनाए जाएंगे। आवास रेलवे कालोनियों के आसपास की भूमि पर बनाए जाने की योजना है, जिससे कर्मचारियों को ड्यूटी स्थल के पास ही रहने की सुविधा मिल सके।
सहायक मंडल अभियंता आइके सिंह का कहना है कि 245 आवासों की डिमांड उच्चाधिकारियों को भेजा गया है। जिसकी स्वीकृति मिलने के बाद बजट आते ही निर्माण प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।