Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Railway: चलती ट्रेन में अब यात्रियों को मिलेगी ये सुविधा, रेलवे ने बड़ी समस्या का कर दिया समाधान

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 03:04 PM (IST)

    रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए एक सराहनीय कदम उठाया है। यात्रा के दौरान समस्याओं का तुरंत समाधान करने के लिए रेलवे बोर्ड ने निर्देश जारी किए हैं। कर्मचारियों को ट्रेनों में ही बर्थ आवंटित की जाएंगी ताकि वे यात्रियों की सहायता कर सकें। बर्थ के दुरुपयोग पर जुर्माने का भी प्रावधान किया गया है।

    Hero Image
    अब चलती ट्रेन में ही होगी यात्रियों की समस्याओं का समाधान

    जागरण संवाददाता, रायबरेली।  रेलवे ने यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए एक बड़ा और सराहनीय कदम उठाया है। अब ट्रेन में यात्रा के दौरान आने वाली समस्याओं का समाधान तुरंत और वहीं किया जाएगा।

    इसके लिए रेलवे बोर्ड ने सभी जोनल रेलवे के रेल मंडल प्रबंधक को स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं। अब ट्रेनों में सफाई, तकनीकी और सेवा संबंधी कार्यों के लिए तैनात कर्मचारियों को बैठने के लिए निर्धारित सीटें आवंटित की जाएंगी, जिससे वे यात्रियों की समस्याओं का तुरंत समाधान कर सकें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस व्यवस्था के अंतर्गत एसी कोच अटेंडेंट और इलेक्ट्रिकल स्टाफ को थर्ड एसी और स्लीपर श्रेणी में 2-2 बर्थ दी जाएंगी। वहीं ऑन-बोर्ड हाउसकीपिंग स्टाफ (ओबीएचएस) को थर्ड एसी अथवा एसी-नॉन एसी चेयर कार में 4 बर्थ मिलेंगी, जो दो अलग-अलग कोच में होंगी।

    इसका उद्देश्य यह है कि कर्मचारी यात्रा के दौरान हर समय उपलब्ध रहें और यात्री उन्हें आसानी से संपर्क कर सकें। रेलवे बोर्ड ने निर्देश दिया है कि इन कर्मचारियों को न्यूनतम वेतन दर के अनुसार भुगतान किया जाएगा, जिसमें कॉन्ट्रैक्चुअल स्टाफ को प्रति घंटे के हिसाब से वेतन मिलेगा।

    साथ ही, ऑन-बोर्ड हाउसकीपिंग स्टाफ को यात्रा के दौरान ट्रेन में ही रियायती दर पर भोजन भी उपलब्ध कराया जाएगा। रेलवे द्वारा यह भी सख्त चेतावनी दी गई है कि स्टाफ को दी गई बर्थ का किसी भी प्रकार से दुरुपयोग नहीं होना चाहिए।

    यदि कोई कर्मचारी या संबंधित एजेंसी इन बर्थों को बेचते हुए पकड़ी जाती है, तो पहली बार 10,000 रुपये, दूसरी बार 20,000 रुपये और तीसरी बार से हर बार 50,000 रुपये तक का जुर्माना लगाया जाएगा।

    मंडल रेल प्रबंधक सुनील कुमार वर्मा का कहना है कि इससे यात्रियों को न केवल बेहतर सेवा मिलेगी, बल्कि सफर के दौरान समस्याओं का समाधान भी तत्काल हो सकेगा। रेलवे की इस नई व्यवस्था से उम्मीद की जा रही है कि यात्री सुविधाजनक व सुरक्षित महसूस करेंगे।