Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RailOne App: रेलवे का सुपर ऐप, एक क्लिक में रिजर्वेशन, PNR स्टेटस और प्लेटफॉर्म टिकट... सबकुछ एक साथ

    Updated: Fri, 25 Jul 2025 03:27 PM (IST)

    रायबरेली में रेलवे प्रशासन ने यात्रियों के लिए रेलवन नामक एक नया ऐप लॉन्च किया है। यह ऐप रिजर्व्ड और अनरिजर्व्ड टिकट बुकिंग पीएनआर स्टेटस ट्रेन स्टेटस कोच पोजीशन देखने जैसी कई सुविधाएं प्रदान करता है। इसके माध्यम से रेल मदद तक पहुंचा जा सकता है और फीडबैक भी दिया जा सकता है। अब रेलवे की सभी सेवाएं एक ही प्लेटफार्म पर उपलब्ध होंगी जिससे यात्रियों को सुविधा होगी।

    Hero Image
    रेलवे ने लॉन्च किया नया सुपर ऐप रेलवन, टिकट बुकिंग से लेकर ट्रेन की स्टेटस तक की देगा जानकारी।

    जागरण संवाददाता, रायबरेली। रेलवे प्रशासन ने एक नया ऐप लान्च किया है।यात्रियों के लिए लान्च हुए इस ऐप का नाम रेलवन है।इस नए सुपर ऐप से यात्री रेलवे से जुडी सभी सुविधाएं पा सकते है। इस नए रेलवन ऐप से यात्री रिजर्व्ड और अन रिजर्व्ड टिकट बुक कर सकते है।प्लेटफार्म टिकट खरीद सकते है।पीएनआर ट्रैक कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेन का स्टेटस जान सकते है।कोच की पोजीशन देख सकते है इसके अलावा इस ऐप से रेल मदद तक पहुंचा जा सकता है और इसके जरिए आप अपना फीडबैक भी दे सकते है।

    वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कुलदीप तिवारी का कहना है कि रेलवन ऐप का प्राथमिक उद्देश्य एक सरल और सुव्यवस्थित इंटरफेस के साथ बेहतर यूजर एक्सपीरियंस देना है।इस ऐप के माध्यम से रेलवे से जुड़ी सारी सेवाएं एक प्लेटफार्म पर मिल जाएंगी।

    इससे पैसेंजर को अलग अलग सेवाओं के लिए अलग अलग प्लेटफार्म पर नही जाना पड़ेगा।इस नए ऐप को एंड्रायड प्ले स्टोर और आईओएस ऐप स्टोर प्लेटफार्म दोनो जगहों से डाउनलोड किया जा सकता है।ऐप सिंगल साइन-आन कैपेबिलिटी के साथ आया है।

    इससे आपको मल्टीपल पासवर्ड याद करने की जरूरत नही होगी।कोई भी यात्री अपने मौजूदा रेलकनेक्ट या यूटीएस मोबाइल ऐप के क्रेडेंशियल्स के साथ भी इस ऐप में रजिस्टर कर सकते है।जिससे यात्रियों को बहुत सहायता ये ऐप देगा।