Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Raibareli News : अतिक्रमण हटाने के नाम पर दुकानदारों से वसूली, सदर विधायक अदिति सिंह ने अधिकारियों को लगाई फटकार

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 04:30 PM (IST)

    रायबरेली में सदर विधायक अदिति सिंह ने घंटा घर चौराहे पर अतिक्रमण हटाने के नाम पर पटरी दुकानदारों से हो रही वसूली का विरोध किया। उन्होंने नगरपालिका प्रशासन और यातायात पुलिस के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए दुकानदारों को परेशान न करने के निर्देश दिए। विधायक ने अवैध वसूली करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने और वसूला गया पैसा वापस दिलाने की बात कही।

    Hero Image
    पटरी दुकानदारों से वसूली पर भड़कीं सदर विधायक अदिति सिंह। जागरण

    जागरण संवाददाता, रायबरेली। सदर विधायक शनिवार की दोपहर बाद शहर के घंटा घर चौराहे पहुंची। उन्होंने नगर पालिका प्रशासन व यातायात पुलिस द्वारा अतिक्रमण हटाने के नाम पर पटरी दुकानदारों से की जा रही वसूली का विरोध किया। साथ ही अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए दुकानदारों को बिना वजह परेशान न करने के निर्देश दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शनिवार की दोपहर बाद नगर पालिका प्रशासन व यातायात पुलिस द्वारा घंटा घर चौराहे के पास अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया। इस दौरान दोनों विभागों के अधिकारी दुकानदारों को दुकान के सामने वाहन न खड़ा करने के निर्देश दे रहे थे, साथ ही कार्रवाई के नाम पर ठेला दुकानदारों का पांच सौ रुपये वसूले जाने लगे। इसका दुकानदारों ने विरोध किया।

    पालिका परिषद के कर्मचारियों से वसूली के बारे में पूछा

    इस दौरान मामले की सूचना सदर विधायक अदिति सिंह को मिली तो वह मौके पर पहुंची। उन्होंने वहां मौजूद पालिका परिषद के कर्मचारियों से वसूली के बारे में पूछा तो कर्मचारी इसका संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाए। इस पर विधायक ने नाराजगी जताते हुए कर्मचारियों को कड़ी फटकार लगाई और ईओ से इसके बारे में पूछा।

    इस पर ईओ ने उन्हें अतिक्रमण हटाए जाने की कार्रवाई के बारे में बताया। इसके बाद विधायक का गुस्सा भड़क उठा। उन्होंने कर्मचारी से पूछा कैसे वसूली करी तुमने। विधायक ने कहा कि नगर पालिका के कुछ कर्मचारियों द्वारा पटरी दुकानदारों से अवैध वसूली की गई है, जबकि ईओ ने वसूली के लिए मना किया था।

    विधायक ने कहा कि जो भी पैसा वसूला गया है, उसे दुकानदारों को वापस कराया जाएगा। बताया कि जिस कर्मचारी ने अवैध वसूली की है उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है।