Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भरभराकर गिरा नगर पालिका मार्केट का छज्जा, मरम्मत के बावजूद यूपी के इस जिले में खतरे में लोगों की जान

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 10:56 AM (IST)

    रायबरेली के मुख्य बाजार में स्थित एक सुपर मार्केट में सोमवार सुबह छज्जा गिरने से बड़ा हादसा टल गया। 47 वर्ष पुराने इस भवन की मरम्मत पर पहले भी लाखों रुपये खर्च हो चुके हैं फिर भी जर्जर हालत बनी हुई है। इस मार्केट में प्रतिदिन हजारों लोगों का आना-जाना होता है जिससे हमेशा खतरे की आशंका बनी रहती है।

    Hero Image
    भरभराकर गिरा नगर पालिका मार्केट का छज्जा व रेलिंग, बाल बाल बचे लोग

    जागरण संवाददाता, रायबरेली। शहर की मुख्य बाजार में एक सुपर मार्केट में हादसा होते होते बचा। सोमवार की सुबह भवन के छज्जा व रेलिंग का कुछ हिस्सा अचानक ही भरभराकर गिर पड़ा। गनीमत रही कि घटना के समय आस पास कोई मौजूद नहीं रहा, जिससे हादसा होने से टल गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गंभीर बात ये है कि करीब 47 वर्ष पुराने इस भवन के छज्जे व रेलिंग के नाम पर करीब छह वर्ष पूर्व नगर पालिका द्वारा आठ लाख रुपये भी खर्च किए गए। इसके बावजूद यहां मौजूद दुकानदारों समेत आमजन की जान संकट में है।

    वर्ष 1978 में इस भवन (सुपर मार्केट) का निर्माण कराया गया। इसी भवन में नगर पालिका कार्यालय समेत दो बैंक, बिजली विभाग का आफिस, भाजपा व सपा कार्यालय, करीब 120 दुकानें बनी हुई हैं। शहर के बीचों बीच बनी ये मार्केट प्रमुख बाजारों में से एक हैं।

    ऐसे में दुकानदारों, कर्मचारियों व ग्राहकों को मिलाकर लगभग चार से पांच हजार लोगों का प्रतिदिन यहां आना होता है। गंभीर बात ये है कि इतना महत्वपूर्ण स्थान हाेने के बाद भी भवन जर्जर हालत में पहुंच गया है। बीते वर्ष भी इसी भवन में दूसरे स्थान का छज्जा गिरने की घटना हो चुकी है।

    इसके बावजूद जिम्मेदार लोगों को सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं दिखाई दे रहे हैं। बार बार हो रही घटना से व्यापारियों समेत आमजन में रोष है। व्यापारी नेता अतुल गुप्ता का कहना है कि करीब छह माह पूर्व बैठक हुई थी, जिसमें व्यापारियों समेत नगर पालिका व जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद थे।

    बैठक में ये कहा गया था कि बजट आवंटित कर जल्द से जल्द भवन की मरम्मत का कार्य कराया जाएगा, लेकिन अब तक मरम्मत शुरू भी नहीं की जा सकी है। ऐसे में सिर्फ व्यापारियों ही नहीं यहां आने वाले लोगों पर हमेशा संकट मंडराया करता है।

    निष्प्रयोज्य घोषित की जा चुकी है बिल्डिंग

    नगर पालिका अध्यक्ष शत्रोहन सोनकर ने बताया कि पालिका परिषद की बिल्डिंग को निष्प्रयोज्य घोषित किया जा चुका है। इसे लेकर पूर्व में ध्वस्तीकरण कर नई बिल्डिंग बनाने को लेकर प्रयास किए गए थे, लेकिन मामला आगे नहीं बढ़ पाया था।

    दुर्घटना को रोकने के लिए सुरक्षा के इंतजाम किए जा रहे हैं। व्यापारियों से बात कर पूर्व की भांति बैरीकेडिंग कराई जाएगी। साथ ही लोक निर्माण विभाग की रिपोर्ट आने व धन की उपलब्धता के आधार पर कार्य कराए जाएंगे। -स्वर्ण सिंह, अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद

    comedy show banner