Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यात्रियों के लिए खुशखबरी! रायबरेली स्टेशन पर शुरू हुआ 'VIP' वेटिंग रूम; ये सुविधाएं भी मिलेंगी

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 04:44 PM (IST)

    रायबरेली स्टेशन पर यात्रियों के लिए महिला और पुरुषों के लिए अलग-अलग आधुनिक प्रतीक्षालय शुरू किए गए हैं। 20 रुपये प्रति घंटे के शुल्क पर उपलब्ध इन हाईटेक प्रतीक्षालयों में सुरक्षा के लिए कैमरे एलईडी टीवी फाइव जी नेटवर्क और आरामदायक बैठने की व्यवस्था है। खाने-पीने की सामग्री भी अंदर ही मिलेगी। इसकी जानकारी नोटिस बोर्ड और डिजिटल स्क्रीन पर उपलब्ध है।

    Hero Image
    स्टेशन पर महिला व पुरुष वेटिंग रूम सेवा शुरू,यात्रियों को मिलेगी सहूलियत।

    जागरण संवाददाता, रायबरेली। स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सोमवार से महिला और पुरुषों के लिए अलग-अलग अत्याधुनिक वेटिंग रूम की सुविधा शुरू कर दी गई है। यह वेटिंग रूम अब प्रत्येक यात्री को प्रति घंटे 20 रुपये के नाममात्र शुल्क पर उपलब्ध होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस वेटिंग रूम को पूरी तरह हाईटेक सुविधाओं से लैस किया गया है। इसमें यात्रियों की सुरक्षा के लिए शीशी कैमरे लगाए गए हैं, जिनका लाइव रिकॉर्ड सीधे दिल्ली स्थित कंट्रोल रूम से प्राप्त किया जा सकता है। इससे सुरक्षा व्यवस्था और अधिक मजबूत हो गई है।

    वेटिंग रूम में यात्रियों की सुविधा के लिए एलईडी टीवी, फाइव जी नेटवर्क की सुविधा, आरामदायक बैठने की व्यवस्था और शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की गई है। साथ ही, वेटिंग रूम के अंदर ही खाने-पीने की सामग्री भी उपलब्ध कराई गई है ताकि यात्रियों को बाहर जाकर असुविधा का सामना न करना पड़े।

    वाणिज्य निरीक्षक प्रभारी डीडी शुक्ला का कहना है कि महिला व पुरूष वेटिंग रूम को सोमवार से शुरू करवा दिया गया है।दोनो वेटिंग रूम एसी के साथ सुविधाएं भी बढ़ाई गई है। वेटिंग रूम का समय, शुल्क और सुविधाओं की जानकारी स्टेशन पर नोटिस बोर्ड व डिजिटल स्क्रीन के माध्यम से दी जा रही है।