Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Land Encroachment: यूपी के इस जिले में गरज सकता है बुलडोजर, 25 दुकानदारों को तो मिल गया नोटिस

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 04:12 AM (IST)

    रायबरेली रेलवे स्टेशन परिसर में अवैध अतिक्रमण करने वाले 25 दुकानदारों को रेलवे प्रशासन ने सख्त चेतावनी दी है। सीनियर सेक्शन इंजीनियर के नेतृत्व में टीम ने निरीक्षण कर दुकानदारों को एक सप्ताह में अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया है अन्यथा कानूनी कार्रवाई की जाएगी। रेलवे का कहना है कि अतिक्रमण यात्रियों की सुविधाओं में बाधा डालता है।

    Hero Image
    रेलवे भूमि पर अतिक्रमण, 25 दुकानदारों को दी गई चेतावनी

    जागरण संवाददाता, रायबरेली। रेलवे स्टेशन परिसर की भूमि पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर दुकान संचालित करने वाले 25 दुकानदारों को रेल प्रशासन ने सख्त चेतावनी जारी की है। सीनियर सेक्शन इंजीनियर कार्य विजय कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में गठित टीम ने स्टेशन परिसर का निरीक्षण किया और अवैध कब्जाधारियों को तत्काल प्रभाव से अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस कार्रवाई टीम में प्रभारी स्टेशन अधीक्षक मेराज, राजकीय रेलवे पुलिस, रेलवे सुरक्षा बल के जवान, मुख्य टिकट निरीक्षक राजनारायण सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। टीम ने दुकानदारों को चेतावनी दी कि यदि एक सप्ताह में उनके द्वारा कब्जा नहीं हटाया गया तो उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

    रेलवे की भूमि पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण न केवल अवैध है, बल्कि यात्रियों की सुविधाओं में भी बाधा उत्पन्न करता है। सीनियर सेक्शन इंजीनियर कार्य विजय कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि अवैध अतिक्रमण कर रेलवे की भूमि पर दुकान संचालित करने वाले एक सप्ताह में दुकानें नही हटाते तो उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई करने के साथ ही जेसीबी से दुकानें हटाई जाएंगी।