Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DRM ने बैठाई जांच, SSE को दी नोटिस; रायबरेली स्टेशन पर नाली निर्माण के दौरान हुआ था हादसा

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 03:28 PM (IST)

    रायबरेली रेलवे स्टेशन पर नाली निर्माण के दौरान एक मजदूर की मौत और आठ के घायल होने के मामले में बड़ी लापरवाही सामने आई है। वरिष्ठ मंडल अभियंता पर आरोप है कि उन्होंने गलत अधिकारी को नोटिस जारी किया। मजदूरों को सुरक्षा उपकरण भी नहीं दिए गए थे। डीआरएम ने जांच के आदेश दिए हैं और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की बात कही है।

    Hero Image
    दिल्ली में मौजूद सीनियर सेक्शन इंजीनियर को दी नोटिस, डीआरएम ने बैठाई जांच।

    जागरण संवाददाता, रायबरेली। रेलवे स्टेशन पर 10 सितंबर को नाली निर्माण के दौरान हुए दर्दनाक हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई थी, जबकि आठ अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे। अब इस मामले में वरिष्ठ मंडल अभियंता द्वितीय भविक बमनिया की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हादसे के दौरान जिस कार्य के देखने वाले अधिकारी की जगह दूसरे को नोटिस देने के मामला प्रकाश में आया है। क्योंकि सीनियर सेक्शन इंजीनियर अरुण कुमार घटना के समय अवकाश पर थे और दिल्ली में साक्षात्कार में सम्मिलित होने गए। इसके स्पष्ट रिकार्ड उपलब्ध होने के बावजूद उन्हें भी नोटिस जारी कर दिया गया है, जिससे विभागीय कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

    हादसे के समय मौके पर किसी जिम्मेदार अधिकारी की मौजूदगी नहीं थी। मजदूरों को सुरक्षा उपकरण तक उपलब्ध नहीं कराए गए थे, जिससे यह गंभीर हादसा हुआ। सूत्रों की मानें तो निर्माण कार्य के दौरान कई मानक नजरअंदाज किए गए।

    इसके लिए सीधे तौर पर निर्माण कार्य की देखरेख कर रहे कार्यदायी संस्था की भूमिका से लेकर यहां के मौजूद अधिकारी संदेह के घेरे में है। रेलवे के डीआरएम ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं। एक जांच समिति गठित कर दी गई है, जो पूरे घटनाक्रम की विस्तृत पड़ताल करेगी।

    डीआरएम ने स्पष्ट किया है कि जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कठोर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। इस हादसे ने रेलवे निर्माण कार्यों में बरती जा रही लापरवाही को उजागर कर दिया है। अब देखना होगा कि जांच के बाद कौन-कौन से अधिकारी जिम्मेदारी के घेरे में आते हैं और क्या वास्तव में दोषियों पर सख्त कार्रवाई होती है।

    मंडल रेल प्रबंधक सुनील कुमार का कहना है कि प्रकरण गंभीर है जो व्यक्ति दिल्ली में था तो उसे नोटिस नियमत: नही दिया जा सकता है। जिसके रिकार्ड के अनुसार मंडल स्तरीय जांच टीम गठित करके करवाया जा रहा है।जिसकी जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।