PM Awas Yojana: प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर आ गया नया अपडेट, इस काम को पूरा करने के लिए 31 तारीख हुई फाइनल
रायबरेली में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के सर्वे सत्यापन की अंतिम तिथि 31 अगस्त निर्धारित की गई है। डीआरडीए द्वारा 95986 लोगों का सर्वे किया गया जिसमें से 46581 का डेटा सुरक्षित है और 41504 का सत्यापन पूरा हो चुका है। लाभार्थियों को आवास बनाने के लिए 1 लाख 20 हजार की धनराशि दी जाएगी। अंतिम तिथि से जरूरतमंदों में आवास की उम्मीद बढ़ी है।

जागरण संवाददाता, रायबरेली। शासन ने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना सर्वे के सत्यापन के लिए अंतिम तिथि 31 अगस्त निर्धारित कर दी है। ग्रामीण विकास अभिकरण विभाग (डीआरडीए) की ओर से अब तक 95,986 लोगों के आवास सर्वे किया गया।
पोर्टल ने 46 हजार पांच सौ 81 सर्वे का डाटा सही मानकर सुरक्षित कर लिया है। वहीं 49 हजार 405 लोगों का डाटा चेक करने के लिए भेजा गया, जिसमें 41 हजार पांच सौ चार का सत्यापन पूरा कर लिया गया है। सत्यापन के लिए 362 कर्मचारियों को लगाया है।
लाभार्थियों को आवास बनाने के लिए एक लाख 20 हजार की धनराशि दी जाती है, जो तीन किस्तों में मिलती है। जांच की अंतिम तिथि निर्धारित होने से जरूरतमंदों में जल्द आवास की आस बढ़ी है। शासन से मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय को सर्वे सत्यापन का कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं। सत्यापन की अंतिम तिथि 31 अगस्त घोषित कर दी है। इसके बाद सर्वे सत्यापन स्वीकार्य नहीं होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।