PET Exam: रायबरेली में ट्रेनों-बसों में अभ्यर्थियों की रही भारी भीड़, खूब हुई धक्का मुक्की
रायबरेली में पीईटी परीक्षा के पहले दिन रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ उमड़ी। यात्रियों को बैठने तक की जगह नहीं मिली और पेयजल संकट से जूझना पड़ा। लखनऊ प्रयागराज जैसे शहरों की ओर जाने वाली ट्रेनें खचाखच भरी रहीं। रेलवे ने कुछ ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए और उन्हें देरी से चलाया। यात्रियों को सीट के लिए झड़प करते देखा गया।

जागरण संवाददाता, रायबरेली। प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) के पहले दिन शनिवार को रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ हुई है। पहले से इंतजाम न होने के कारण यात्रियों को प्लेटफार्म व फुटओवरब्रिज की फर्श पर बैठ व लेटकर समय काटना पड़ा। यही अभ्यर्थियों को पेयजल संकट से भी जूझना पड़ा।
छह सितंबर को जिले से बाहर जाने वाले यात्रियों की भीड़ बस व रेलवे स्टेशन पर खूब रही। इस बीच धक्का मुक्की भी खूब हुई। भीड़ को कंंट्रोल करने के लिए जीआरपी व आरपीएफ के जवान व मुस्तैद दिखे। राजधानी लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, कानपुर, जौनपुर व अन्य परीक्षा केंद्र बने शहरों की ओर जाने वाली बसों और ट्रेनों में यात्री खचाखच भरे रहे।
इससे आम यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। रायबरेली से गुजरने वाली प्रमुख ट्रेनों जैसे लखनऊ-प्रयागराज इंटरसिटी, वाराणसी इंटरसिटी और जनता, पद्मावत, नौचदी, त्रिवेणी एक्सप्रेस, गंगागोमती एक्सप्रेस, अमृतसर-हावड़ा मेल, बरेली एक्सप्रेस, जौनपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस की बोगियों में भीड़ भाड़ देखी गई। ट्रेन में बैठने के लिए जमकर धक्का मुक्की हुई।
यात्री सुनील, दिव्यांश, धीरेंद्र, दिव्या, रुचि का कहना है कि स्टेशन पर जहां पर्याप्त सीट नहीं थी, जिसके कारण स्टेशन के प्लेटफार्म व फुट ओवरब्रिज पर अभ्यर्थियों को बैठना पड़ा। शौचालय में ताले लगे थे, जिससे यात्रियों में सबसे ज्यादा महिलाओं को दिक्कतें हुई। बस स्टेशन में भी बैठने की पर्याप्त व्यवस्था नहीं थी।
क्षेत्रीय प्रबंधक रोडवेज आरके त्रिपाठी का कहना है कि परीक्षार्थियों को यदि अव्यवस्था हुई है तो इसकी जांच कराई जाएगी। सात सितंबर को लेकर सभी को अलर्ट कर दिया गया है। जरूरत के अनुसार 153 बसों के फेरे अधिक आवागमन वाले मार्ग पर बढ़ाए गए हैं।
सुरक्षा के मद्देनजर चालक-परिचालक को विशेष निर्देश दिए गए हैं। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेलवे कुलदीप तिवारी का कहना है कि लखनऊ से बनारस इंटरसिटी एक्सप्रेस समेत कई गाड़ियों में अतिरिक्त कोच लगाने के साथ ही निर्धारित समय से एक घंटे विलंब से चलाई गई है। इससे यात्रियों को असुविधा न हो।
अभी स्पेशल की डिमांड स्टेशन से नहीं आई है। जीआरपी थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार व आरपीएफ पोस्ट निरीक्षक एके सिंह का कहना है कि यात्रियों को चढ़ने व बैठने में सीट न मिलने के कारण झड़प की शिकायतें मिली। इसमें ट्रेन में चलने वाले स्कार्ट के माध्यम से यात्रियों को समझाकर उन्हें शांत कराया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।