Raibareilly News: महिला पुलिसकर्मी पर फायरिंग का वीडियो प्रसारित!
Raibareilly News: अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा का कहना है कि प्रसारित वीडियो किसी फिल्म या ड्रामे का सीन है, जिसे प्रसारित किया जा रहा है। जांच कर फर्जी वीडियो प्रसारित करने वाले व्यक्ति पर कार्रवाई की जाएगी।

इंटरनेट मीडिया पर रविवार को एक वीडियो प्रसारित
जागरण संवाददाता, रायबरेली : इंटरनेट मीडिया पर रविवार को एक वीडियो प्रसारित हुआ। प्रसारित वीडियो में गोली चलने की आवाज सुनाई पड़ती है, जो कि एक महिला पुलिसकर्मी को लगती है।
गोली लगने पर महिला पुलिसकर्मी लड़खड़ाते हुए गिरने लगती है। इस दौरान चारों ओर भगदड़ मच जाती है। वीडियो प्रसारित करने वाले व्यक्ति द्वारा इसे जनपद का बताया जा रहा है, हालांकि पुलिस अधिकारियों द्वारा इसे नकारते हुए किसी ड्रामे का सीन बताया जा रहा है।
अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा का कहना है कि प्रसारित वीडियो किसी फिल्म या ड्रामे का सीन है, जिसे प्रसारित किया जा रहा है। जांच कर फर्जी वीडियो प्रसारित करने वाले व्यक्ति पर कार्रवाई की जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।