वंदेभारत एक्सप्रेस के सामने अचानक दौड़ पड़ा मवेशियों का झुंड, फिर जो हुआ... 25 मिनट रुकी हाईस्पीड ट्रेन
रायबरेली में सोमवार शाम वंदे भारत एक्सप्रेस और काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस मवेशियों से टकरा गईं। आनंद विहार से अयोध्या जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस डलमऊ और उबरनी स्टेशन के बीच मवेशियों के झुंड से टकरा गई जिससे एक मवेशी की मौत हो गई और ट्रेन 25 मिनट तक रुकी रही। वहीं काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस रायबरेली और रूपामऊ स्टेशन के बीच मवेशी से टकराने के कारण 35 मिनट लेट हुई।

जागरण संवाददाता, रायबरेली। आनंदविहार से अयोध्या जाने के दौरान सोमवार की सांयकाल वंदेभारत एक्सप्रेस एक्सप्रेस के सामने डलमऊ व उबरनी स्टेशन के मध्य मवेशी का झुंड आ गया।
लोको पायलट इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोकने का प्रयास किया, लेकिन तब तक एक मवेशी ट्रेन की चपेट में आ गया।जबकि दूसरा मामला रायबरेली व रूपामऊ स्टेशन मध्य मवेशी चपेट में आने से काशीविश्वनाथ एक्सप्रेस विलंब हुई है।
गाड़ी संख्या 22426 वंदेभारत एक्सप्रेस आनंदविहार से अयोध्या स्टेशन के बीच चलती है। जिसमें जैतूपुर में ट्रैक में कार्य चलने के कारण इस वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन को कानपुर से डलमऊ वाया दरियापुर स्टेशन होते हुए लखनऊ की ओर सोमवार की सांयकाल निकाली गई।
ये वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन डलमऊ -उबरनी के मध्य किलोमीटर संख्या 3/18 के मध्य पर कई मवेशी एकाएक ट्रैक पर आ गए। इसको लेकर लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर एक्सप्रेस को रोका, लेकिन एक मवेशी की चपेट में आने से मौत हो गई।
जिसके अवशेष फंसने से 25 मिनट मौके पर वंदेभारत एक्सप्रेस मौके पर रूकी रही इंजीनियरिंग टीम मौके पर पहुंच इंजन में फंसे अवशेषों को बाहर करने के बाद आगे की ओर रवाना किया है।जिसकी सूचना लोको पायलट के द्वारा निकटतम स्टेशन उबरनी के साथ ही लखनऊ व दिल्ली हेडक्वाटर को सूचना दी है।
दूसरी घटना गाड़ी संख्या 15127 काशीविश्वनाथ एक्सप्रेस ट्रेन में रूपामऊ व रायबरेली रेलवे स्टेशन के मध्य हुई।बनारस से नई दिल्ली जाते दौरान काशीविश्वनाथ एक्सप्रेस में किलोमीटर संख्या 993/ 13-15 के बीच मलिकमऊ के पास मवेशी सोमवार की सांयकाल चपेट में आ गया जिस दौरान इंमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका गया।
घटना की जानकारी लोको पायलट व गार्ड ने लखनऊ कंट्रोलरूम को दी। इसके बाद इंजीनियरिंग विभाग की टीम मौके पर पहुंची और इंजन में फंसे अवशेष को बाहर किया। इस दौरान करीब 35मिनट तक ट्रेन वहीं खड़ी रही। वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक रजनीश कुमार का कहना है कि दोनो मामले में क्षेत्रीय अधिकारियों से जांच रिपोर्ट मांगी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।