Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Railway: दिवाली-छठ से दो महीने पहले ही ट्रेनें फुल, चिंता न करें; रेलवे ने कर दिया खास इंतजाम

    दीपावली और छठ पर्व के नजदीक आते ही ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ बढ़ गई है। दिल्ली से पूर्वांचल और बिहार जाने वाली ट्रेनों में सीटें फुल हो चुकी हैं वेटिंग लिस्ट भी बंद हो गई है। रेलवे ने वेटिंग टिकट के नियमों में बदलाव किया है जिससे यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। रेलवे का कहना है कि त्योहारों को देखते हुए विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी।

    By Jagran News Edited By: Sakshi Gupta Updated: Mon, 25 Aug 2025 03:29 PM (IST)
    Hero Image
    दीपावली और छठ से दो महीने पहले ही फुल हुईं ट्रेनें,वेटिंग भी हुई बंद।

    जागरण संवाददाता, रायबरेली। दीपावली और छठ जैसे प्रमुख त्योहारों में घर लौटने की तैयारी कर रहे यात्रियों के लिए परेशानी हाेग। त्योहारों से दो महीने पहले ही ट्रेनों की सीटें फुल हो गई हैं।

    रेलवे की ओर से जब 25 अगस्त को अक्तूबर तक की टिकट बुकिंग शुरू की गई, तो दिल्ली से पूर्वांचल और बिहार जाने वाली प्रमुख ट्रेनों की बुकिंग कुछ ही मिनटों में पूरी तरह भर गई।

    त्योहारों पर हर साल लाखों लोग दिल्ली, मुंबई और अन्य महानगरों से अपने गृह जनपद लौटते हैं। ऐसे में दिल्ली से पटना और पूर्वांचल के जिलों को जोड़ने वाली लगभग सभी ट्रेनों में बुकिंग हाऊसफुल के साथ ही वेटिंग भी बंद हो चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे 60 दिन पहले टिकट बुकिंग की सुविधा देता है, लेकिन इस बार हालात असामान्य दिख रहे हैं। 25 अगस्त को जैसे ही 19 अक्तूबर की यात्रा के लिए सुबह बुकिंग खुली तो गाड़ी 12355-56 पटना से जम्मूतवी स्टेशन तक चलने वाली अर्चना,गाड़ी 12875-76 पुरी से आनंदविहार के बीच चलने वाली नीलांचल एक्सप्रेस,गाड़ी 13005-06 अमृतसर-हावड़ा स्टेशन के बीच चलने वाली पंजाब मेल, 15127-28 बनारस से दिल्ली स्टेशन के बीच चलने वाली काशीविश्वनाथ,15119-20 बनारस से देहरादून स्टेशन तक चलने वाली जनता एक्सप्रेस, 14208-07 प्रतापगढ़ से दिल्ली स्टेशन तक चलने वाली पद्दमावत एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों की सभी श्रेणियों में सीटें फुल हो गईं।

    मालदा से दिल्ली स्टेशन तक चलने वाली मालदा टाउन जाने वाली ट्रेनों में सेकंड और थर्ड एसी के साथ स्लीपर क्लास तक फुल चल रहा है। वेटिंग टिकट तक बंद होने पर यात्रियों की चिंता और बढ़ गई है। रेलवे ने वेटिंग टिकट जारी करने की नीति में भी बदलाव किया है।

    अब कुल सीटों का सिर्फ 25% तक ही वेटिंग टिकट दिए जा रहे हैं, जबकि पहले 50% तक जारी होते थे। इससे टिकट कंफर्म होने की संभावना तो बढ़ी है, लेकिन बहुत जल्द बुकिंग क्लोज हो रही है, जिससे यात्रियों को विकल्प नहीं मिल रहे। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कुलदीप तिवारी का कहना है।

    दीपावली और छठ पूजा के दौरान विशेष ट्रेनों और अतिरिक्त कोचों की व्यवस्था की जाएगी। नियमित चलने वाली ट्रेनों में बुकिंग अभी से ट्रेनों की बुकिंग हाऊसफुल हो चुकी है। जिनका वेटिंग तक बंद कर दिया गया है। जिसको लेकर रेलवे अतिरिक्त कोच के साथ ट्रेनों का इंतजाम करेगा, ताकि दिल्ली समेत अन्य शहरों में काम करने वाले लोग त्योहारों में घर पहुंच सकें।