बरेली-प्रयागराजसंगम एक्सप्रेस से टकराया मवेशियों का झुंड, एक घंटा प्रभावित रहा संचालन
रायबरेली में लक्ष्मणपुर और ऊंचाहार रेलवे स्टेशन के बीच बरेली-प्रयागराज संगम एक्सप्रेस के सामने अचानक मवेशियों का झुंड आ गया। इमरजेंसी ब्रेक लगाने पर एक मवेशी की जान चली गई और दो घायल हो गए। घटना के बाद ट्रेन एक घंटे की देरी से रवाना हुई। इंजीनियरिंग विभाग की टीम से एक्सप्रेस को इंजन में फंसे अवशेष को बाहर करने के बाद आगे रवाना करा दिया गया था।

जागरण संवाददाता, रायबरेली। लक्ष्मणपुर व ऊंचाहार रेलवे स्टेशन की बीच रविवार की देर रात को किलोमीटर संख्या 84/13-12 के बीच रेलवे लाइन पर बरेली-प्रयागराजसंगम एक्सप्रेस के सामने अचानक पांच मवेशियों का झुंड आ गया।
यह देख आनन-फानन लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोकी। हादसे में एक मवेशी की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। जबकि दो मवेशी घायल हो गया। घटना के चलते एक घंटा देरी से रवाना हुई।
20 जुलाई की दिन रविवार देर रात 1:36मिनट पर गाड़ी संख्या 14308 बरेली-प्रयागराजसंगम एक्सप्रेस रायबरेली से लखनऊ जा रही थी। लक्ष्मणपुर व ऊंचाहार रेलवे स्टेशन के बीच मवेशियों का झुंड ट्रैक पर आ गया। लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोकी, लेकिन तब तक एक मवेशी ट्रेन के इंजन के नीचे आ गया, जबकि इंजन की चपेट में आकर दो अन्य मवेशी घायल हो गया।
मृतक मवेशी के अवशेष इंजन के पार्ट्स में फंस गए। लोको पायलट ने घटना की सूचना लखनऊ कंट्रोल रूम को दी, जिस पर ऊंचाहार स्टेशन से इंजीनियरिंग विभाग की टीम मौके पर पहुंची और एक्सप्रेस के इंजन में फंसे अवशेषों को बाहर निकाला।
इसके बाद एक्सप्रेस को करीब एक घंटा विलंब से प्रयागराजसगंगम स्टेशन की ओर रवाना किया गया। ऊंचाहार स्टेशन के सीनियर सेक्शन इंजीनियर इजहारकलीमअहमद का कहना है कि इंजीनियरिंग विभाग की टीम से एक्सप्रेस को इंजन में फंसे अवशेष को बाहर करने के बाद आगे रवाना करा दिया गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।