प्रयागराज-लखनऊ इंटरसिटी के सामने आई ऐसी चीज, लोको पायलट को लगाना पड़ा इमरजेंसी ब्रेक; मच गई अफरातफरी
रायबरेली में प्रयागराज-लखनऊ इंटरसिटी कानपुर-ऊंचाहार-रायबरेली पैसेंजर और एक मालगाड़ी से मवेशियों के टकराने की घटनाएं हुईं। इंटरसिटी एक्सप्रेस के सामने मवेशी आने से लोको पायलट को इमरजेंसी ब्रेक लगाना पड़ा। लालगंज-डलमऊ स्टेशन के पास भी पैसेंजर ट्रेन के सामने मवेशियों का झुंड आ गया। अरखा स्टेशन के पास मालगाड़ी से भी एक मवेशी टकरा गया। इन घटनाओं के चलते ट्रेनें देरी से चलीं।

जागरण संवाददाता, रायबरेली। प्रयागराज से लखनऊ स्टेशन के मध्य चलने वाली प्रयागराज-लखनऊ इंटरसिटी और लालगंज व डलमऊ स्टेशन के पास कानपुर-ऊंचाहार-रायबरेली पैसेंजर,अरखा स्टेशन के पास मालगाड़ी की चपेट में आकर एक-एक मवेशी की मौत हो गई। इस दौरान ट्रेन विलंब से चलाई गई है। लोको पायलट की सूझबूझ से हादसे टल गए।
लक्ष्मणपुर-दरियापुर स्टेशन के मध्य किलोमीटर संख्या 95/10-12 के बीच गाड़ी संख्या 14209 प्रयागराज से लखनऊ जाने वाली प्रयागराज-लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस के सामने ट्रैक पर कई मवेशी आ गए।
लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोकी, लेकिन एक मवेशी की चपेट में आने से मौत हो गई। ऊंचाहार स्टेशन से इंजीनियरिंग टीम मौके पर पहुंची और अवशेषों को बाहर किया। करीब 22 मिनट तक ट्रेन मौके पर खड़ी रही।
लालगंज-डलमऊ स्टेशन के मध्य किलोमीटर संख्या 112/ 08 के पास गाड़ी संख्या 54154 कानपुर से ऊंचाहार वाया रायबरेली जाने वाली कानपुर-ऊंचाहार-रायबरेली पैसेंजर के सामने मवेशियों का झुंड आ गया। लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोकी, लेकिन एक मवेशी की चपेट में आने से मौत हो गई।
इस दौरान 32 मिनट ट्रेन मौके पर खड़ी रही। अरखा स्टेशन के पास किलोमीटर किलोमीटर संख्या 59/05 पर मालगाड़ी की चपेट में आए एक मवेशी की मौत हो गई। मालगाड़ी करीब 25 मिनट रुकी रही। लोको पायलट ने लखनऊ कंट्रोलरूम सूचना दी। सहायक मंडल अभियंता प्रयागराज पवन कुमार का कहना है कि टीम भेजकर ट्रैक साफ कराया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।