यूपी के इस जिले में 3 लाख से ज्यादा Ration Card धारकों पर राशन का संकट, इस गलती को आप न दोहराएं
रायबरेली में राशन कार्ड धारकों के लिए ई-केवाईसी की समय सीमा 30 जून को समाप्त हो गई है। लगभग 3 लाख से अधिक लोग ई-केवाईसी नहीं करा पाए हैं जिससे उनके राशन कार्ड बंद होने की संभावना है। शासन राशन वितरण में पारदर्शिता लाने के लिए ई-केवाईसी करवा रहा है लेकिन जागरूकता की कमी के कारण कई लोग वंचित रह गए।

जागरण संवाददाता, रायबरेली। जिला पूर्ति कार्यालय द्वारा राशन कार्ड धारकों की ई-केवाइसी की समय सीमा 30 जून समाप्त हो गई है। जनपद में 22 लाख 14 हजार 79 यूनिट हैं।
इसमें 18 लाख 89 हजार तीन सौ 41 राशन कार्ड धारकों ने ई-केवाइसी करा ली हैं, जबकि तीन लाख 23 हजार सात सौ 38 लोगों की ई-केवाइसी नहीं हो पाई है, जिससे इन राशन कार्ड के बंद होने की पूरी संभावना है। ऐसे में कार्ड धारक राशन से वंचित हो सकते हैं।
शासन लगातार राशन वितरण में धांधली रोकने के लिए कड़े कदम उठा रहा है। घटतौली से लेकर राशन कार्ड में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए कई कार्य किए हैं। यूनिट में पारदर्शिता लाने के लिए सभी कार्ड धारकों की ई-केवाइसी करवाई गई।
इसके लिए विभाग द्वारा कार्ड धारकों के मोबाइल नंबर पर मैसेज व कोटेदारों द्वारा जानकारी मुहैया कराई गई। सभी कार्ड धारक व उसकी यूनिट वाले लोगों को कोटे में लगी पाश मशीन में अंगूठा लगाकर अपनी ई-केवाइसी करवानी थी।
इसके लिए पूर्ति विभाग के कर्मचारियाें व कोटेदारों को लगाया गया था। लगभग 15 माह बाद भी विभाग सभी कार्ड धारकों की ई-केवाइसी नहीं करवा पाया है।
इससे लाखों कार्ड धारकों पर संकट मंडरा गया है। लोगों का कहना है कि विभाग को इसके लिए जनजागरूकता का विशेष अभियान चलाना चाहिए था, जिससे लोग समय पर ई-केवाइसी करा पाते। ऐसे में साफ है कि जिला पूर्ति अधिकारी शासन के इस निर्देश को हल्के में ले रहे हैं।
शासन द्वारा अंतिम निर्धारित तिथि समाप्त हो गई है। ई-केवाइसी की तारीख बढ़ने का अभी कोई शासनादेश नहीं आया है। बचे हुए कार्ड धारकों में 10 दस साल से कम उम्र के बच्चे हैं। उनका आधार कार्ड अपडेट नहीं है। कुछ प्रतिशत लोग बाहर रह रहे हैं। कुछ प्रतिशत लोग ई-केवाइसी नहीं करा पाए हैं।
उबैदुर्रहमान खान, जिला पूर्ति अधिकारी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।