Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Train Ticket बुकिंग होगी सुपरफास्ट! रेलवे ला रहा महा-अपग्रेड, अब पलक झपकते ही मिलेगी Confirm Seat

    Updated: Mon, 11 Aug 2025 03:02 PM (IST)

    रायबरेली के रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे अपने यात्री आरक्षण प्रणाली (पीआरएस) को उन्नत करने जा रहा है जिससे टिकट बुकिंग की गति में चार गुना वृद्धि होगी। त्योहारों और छुट्टियों के दौरान टिकटों की उपलब्धता आसान हो जाएगी। नया सिस्टम क्लाउड टेक्नोलॉजी पर आधारित होगा जो सुरक्षित और तेज़ होगा। इसके अलावा रेलवे ने रेलवन नामक एक नया मोबाइल ऐप भी लॉन्च किया है।

    Hero Image
    रेलवे ला रहा महा-अपग्रेड, अब पलक झपकते ही मिलेगी कंफर्म सीट।

    जागरण संवाददाता, रायबरेली। रेलयात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। अब टिकट बुकिंग में न तो देरी होगी और न ही कंफर्म सीट के लिए लंबा इंतजार करना पड़ेगा। रेलवे जल्द ही अपने पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम (पीआरएस) का ‘महा-अपग्रेड’ करने जा रहा है, जिससे बुकिंग की रफ्तार चार गुना तक बढ़ जाएगी। अभी प्रति मिनट कम टिकट बुक होते हैं, वहीं नया सिस्टम प्रति मिनट की अधिक टिकट बुक करने की क्षमता रखेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस महत्त्वपूर्ण पहल का सबसे बड़ा फायदा त्योहारों, छुट्टियों और भीड़भाड़ वाले सीजन में मिलेगा, जब टिकट मिलना मुश्किल हो जाता था। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कुलदीप तिारी का कहना है कि इस तकनीकी सुधार के लिए रेलवे, सेंटर फॉर रेलवे इन्फॉर्मेशन सिस्टम्स (सीआरआईएस) के साथ मिलकर काम कर रहा है।

    अपग्रेड के तहत हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर, नेटवर्क और सिक्योरिटी इन्फ्रास्ट्रक्चर को पूरी तरह बदला जाएगा। नया सिस्टम क्लाउड टेक्नोलॉजी पर आधारित होगा, जो न सिर्फ तेज होगा बल्कि ज्यादा सुरक्षित और सुविधा युक्त भी होगा। मौजूदा पीआरएस सिस्टम 2010 में शुरू किया गया था, जो अब पुराने हो चुके इटेनियम सर्वर और ओपन वीएमएस पर आधारित है।

    बढ़ती जनसंख्या और डिजिटल ट्रैफिक को देखते हुए इसे उन्नत बनाना समय की मांग थी। रेलवे ने टिकट कैंसिलेशन की समस्या को कम करने के उद्देश्य से 1 नवंबर 2024 से एडवांस रिजर्वेशन पीरियड (एआरपी) को 120 से घटाकर 60 दिन कर दिया है।

    इसके अलावा रेलवे ने ‘रेलवन’ नामक नया मोबाइल ऐप भी लॉन्च किया है, जिससे यात्री आरक्षित और अनारक्षित दोनों तरह के टिकट अपने मोबाइल से बुक कर सकते हैं। साधारण यात्रियों के लिए भी रेलवे बड़ी योजना लेकर आया है। वर्ष 2024-25 में कई ट्रेनों में जनरल कोच लंबी दूरी की ट्रेनों में जोड़े गए हैं।