रेलवे में बहाल होंगे रिटायर्ड कर्मचारी! क्या है नई योजना? इस नियम से खुला रोजगार का दूसरा दरवाजा
रेलवे बोर्ड ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों की पुन भर्ती के नियमों में बदलाव किया है जिससे वेतन स्तर एक से नौ तक के खाली पदों को भरा जा सकेगा। अब उच्च स्तर से सेवानिवृत्त कर्मचारियों को भी पुन नियुक्त किया जा सकता है जिसमें मंडल रेलवे प्रबंधक को अधिकार दिया गया है। इस पहल से सेवानिवृत्त कर्मचारियों में उम्मीद जगी है और रेलवे के कार्य को गति मिलने की संभावना है।

जागरण संवाददाता, रायबरेली। रेलवे बोर्ड ने रिटायर कम्रचारियों की दोबारा भर्ती के नियमों में ढीली दी है।अब वेतन स्तर एक से नौ तक के खाली पदों को भरने के लिए उसी विभाग के रिटायर कर्मचाररी जो जीन स्तर ऊपर तक के पद से रिटायर हुए हों को भी फिर से काम पर रखे जाने को लेकर विभागीय कवायद प्रारंभ हो गया हैञ
रेलवे के पत्र के अनुसार रेलवे ने साफ किया है कि पहले उसी स्तर से रिटायर हुए कर्मचारी जिनके पद खाली है उन्हे प्राथमिकता दी जाएगी।अगर ऐसे लोग उपलब्ध नही है तभी उनसे ऊंचे स्तर से रिटायर कर्मचारियों को दोबारा नियुक्त किया जाएगा।
इसके साथ ही अब रिटायर कर्मचारियों को दोबारा नियुक्त करने का अधिकार मंडल रेलवे प्रबंधक को दे दिया गया है।जबकि मुख्यालय में खाली पदों के लिए यह अधिकार पहले की तरह महाप्रबंधक के पास ही रहेगा।दोबारा नियुक्त होने वाले कर्मचारियों की कुल संख्या का फैसला भी महाप्रबंधक ही करेंगे।जिसमें रेलवे बोर्ड ने ये भी कहा कि दोबारा नियुक्ति सिर्प जरूरत होने पर और सोच समझकर कही जाए यह नियम की मंजूरी रेलवे बोर्ड और वित्त विभाग से मिल भी चुकी है।
ये नियम लागू होने के बाद रिटायर कर्मचारियों में एक उम्मीद जगी है जिससे बेहतर कार्य करने वाले रिटायर कर्मचारियों को पुन: मौके की इस नई पहल से रेलवे विभाग को मजबूती मिलेगी साथ ही रेलवे के इस पहल से नौकरी से पर निर्भर रहने वाले रिटायर कर्मचारियों में एक नई ऊर्जा दे दिया है जिससे वे पुन: ड्यूटी पर जाने पर उनको उबापनी से जहां राहत मिलेगा तो वहीं अपने बच्चों के आगे की पढ़ाई की सपना को पूरा करने में भी ये नियम सहायक होगा।
साथ ही रेलवे के कार्य को गति मिलेगा। मंडल रेलवे प्रबंधक सुनील कुमार वर्मा का कहना है कि रेलवे बोर्ड के यहां से पत्र आया है जिसको लेकर विभागीय तैयारी करने हेतु पैनल तैयार किया जा रहा है जिससे रिटायर कर्मचारियों को पुन: भर्ती करने में दिक्कतें न होने पाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।