Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Raibareilly News :रायबरेली में राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने के आरोपित सलमान को पुलिस ने दबोचा, भेजा जेल

    Updated: Sat, 30 Aug 2025 02:02 PM (IST)

    Salman Insulted National Flag in Raibareilly एसपी ने निर्देश पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शिवगढ़ के पाठ कौली मजरे रायपुर निवासी सलमान को गिरफ्तार किया। पुलिस जांच के दौरान जब आरोपित तक पहुंची तो वह कान पकड़कर माफी मांगने लगा। जिसका वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है।

    Hero Image
    सलमान को गिरफ्तार किया ताे कान पकड़कर माफी मांगने लगा।

    जागरण संवाददाता, रायबरेली : राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पुलिस द्वारा पकड़े जाने पर आरोपित सलमान कान पकड़कर माफी मांगने लगा। राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने को लेकर लोगों में काफी रोष है। लोगों का कहना है कि आरोपित का कृत्य किसी भी हाल में माफी के योग्य नहीं है, उसके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंटरनेट मीडिया पर बीते दिनों एक वीडियो प्रसारित हुआ। प्रसारित वीडियो में एक युवक राष्ट्रीय ध्वज को जमीन पर घसीटते हुए दिखाई दे रहा है। वीडियो प्रसारित होते ही लोग आक्रोशित हो गए और आरोपित के विरुद्ध शीघ्र ही कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग करने लगे। जिसका संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक डा यशवीर सिंह ने जांच के आदेश दिए।

    एसपी ने निर्देश पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शिवगढ़ के पाठ कौली मजरे रायपुर निवासी सलमान को गिरफ्तार किया। पुलिस जांच के दौरान जब आरोपित तक पहुंची तो वह कान पकड़कर माफी मांगने लगा। जिसका वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। थानाध्यक्ष शिवगढ़ विंध्य विनय का कहना है कि आरोपित सलमान के विरुद्ध राष्ट्रीय गौरव अपमान निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया। उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।