यूपी में ढाबे पर खाने का पैसा न देने पर संचालक व पुलिसकर्मियों के बीच झड़प, दो सिपाही सस्पेंड
रायबरेली के डीह में एक ढाबे पर खाने के पैसे को लेकर पुलिसकर्मियों और ढाबा संचालक के बीच विवाद हो गया। पुलिसकर्मियों ने संचालक और उसके साथी को पीटा जिसका वीडियो वायरल हो गया। पुलिस अधीक्षक ने दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है और मामले की जांच के आदेश दिए हैं। ढाबा संचालक ने पुलिसकर्मियों पर बिना पैसे दिए जाने और मारपीट करने का आरोप लगाया है।

जागरण संवाददाता, रायबरेली। डीह कस्बा स्थित एक ढाबे पर खाना खाने के बाद पैसे के विवाद को लेकर ढाबा संचालक व पुलिसकर्मियों के बीच झड़प हो गई। बात बढ़ी तो पुलिसकर्मियों ने संचालक व उसके साथी की जमकर पिटाई कर दी।
इस दौरान किसी ने घटना का वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया। प्रसारित वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर जांच के आदेश दिए हैं।
डीह कस्बा निवासी अमन सिंह व उनके भाई सतीश सिंह कस्बे में ही अमन ढाबा संचालित करते हैं। बताया जा रहा है कि शुक्रवार की देर रात डीह थाने में तैनात आरक्षी रवि चौधरी व आशू चौधरी ढाबे पर खाना खाने गए थे।
खाना खाने के बाद पैसे के लेन देन को लेकर उनकी ढाबा संचालक सतीश सिंह से कहासुनी हो गई। सतीश का आरोप है कि दोनों सिपाही बिना खाने का पैसा दिए जा रहे थे। रुपये मांगने पर सिपाहियों ने उन्हें मारापीटा। सतीश के मुताबिक पूरी घटना ढाबे पर लगे सीसी कैमरे में कैद है।
साथ ही ढाबे पर मौजूद अन्य ग्राहकों ने भी मामले का वीडियो बनाया है। वहीं पुलिसकर्मियों का कहना है कि संचालक द्वारा शराब के नशे में उनके अधिकारियों को गाली दी जा रही थी, साथ ही पुलिस के प्रति अशोभनीय बातें कहीं जा रही थी।
शनिवार की सुबह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ तो एसपी ने दोनों आरक्षियों रवि चौधरी व आशू चौधरी को निलंबित कर सीओ सलोन को मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।