Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रायबरेली में NTPC की तीन यूनिटें बंद, 630 MW बिजली उत्पादन प्रभावित; 9 राज्यों में होगा असर

    Updated: Sun, 07 Sep 2025 09:28 PM (IST)

    रायबरेली में एनटीपीसी परियोजना की तीन यूनिटों में तकनीकी खराबी के कारण विद्युत उत्पादन घटकर 886 मेगावाट हो गया है। इससे उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई है। 210 मेगावाट क्षमता वाली यूनिट संख्या पांच पहले से ही मरम्मत के लिए बंद थी। बाद में यूनिट संख्या दो और तीन में भी खराबी आई। प्रबंधन का कहना है कि जल्द ही उत्पादन शुरू हो जाएगा।

    Hero Image
    ऊंचाहार एनटीपीसी की तीन यूनिटें बंद, गहराया बिजली संकट।

    जागरण संवाददाता, रायबरेली। 10 दिनों में एनटीपीसी परियोजना की एक के बाद एक तीन यूनिटों में तकनीकी खराबी आने से बंद हो गई हैं। इससे जहां परियोजना का विद्युत उत्पादन घटकर 886 मेगावाट रह गया है।

    वहीं इसका सीधा असर उत्तर प्रदेश समेत दिल्ली, हरियाणा, उत्तराखंड, चंदीगढ़, राजस्थान समेत सभी नौ राज्यों पर पड़ रहा है। हालांकि परियोजना प्रबंधन ने देर शाम तक मरम्मत का कार्य पूर्ण कराकर बंद यूनिटों को उनकी भार क्षमता के अनुरूप संचालित कराकर विद्युत उत्पादन का दावा किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विद्युत तापीय परियोजना एनटीपीसी से उत्तरी ग्रिड के माध्यम से उत्तर प्रदेश के अलावा हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, पंजाब, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर, हिमाचल, चंदीगढ़ व अन्य प्रदेशों को बिजली की आपूर्ति की जाती है।

    यहां की एक यूनिट के बंद होते ही इसका सीधा असर इन सभी राज्यों पर पड़ता है। परियोजना द्वारा एक सप्ताह पूर्व 210 मेगावाट विद्युत उत्पादन क्षमता वाली यूनिट संख्या पांच को वार्षिक मरम्मत के लिए बंद किया गया था।

    यूनिट के मरम्मत का कार्य चल ही रहा था कि इसी बीच शुक्रवार की दोपहर 210 मेगावाट बिजली उत्पादन वाली यूनिट संख्या दो के टरबाइन में तकनीकी खराबी आ गई। प्रबंधन को मरम्मत के लिए इसे भी बंद कराना पड़ा।

    दोनों यूनिटों के मरम्मत का कार्य चल ही रहा था कि रविवार की सुबह 210 मेगावाट विद्युत उत्पादन क्षमता वाली यूनिट संख्या तीन में तकनीकी खराबी आ गई। प्रबंधन ने इसे भी बंद कराकर मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया है।

    परियोजना की एक साथ तीन यूनिटों के बंद होने से 630 मेगावाट विद्युत उत्पादन प्रभावित हुआ है। बता दें कि 1550 मेगावाट विद्युत उत्पादन क्षमता वाली ऊंचाहार एनटीपीसी परियोजना में यूनिट संख्या एक से लेकर पांच तक 210-210 तो वहीं छठवीं यूनिट 500 मेगावाट विद्युत उत्पादन क्षमता वाली बनाई गई है।

    परियोजना के जनसंपर्क अधिकारी ऋषभ शर्मा का कहना है कि यूनिट संख्या पांच को वार्षिक मरम्मत के तहत बंद किया गया है। वहीं यूनिट संख्या दो व तीन के मरम्मत का कार्य कराया जा रहा है। देर शाम तक इन दोनों यूनिटों से भी विद्युत उत्पादन का कार्य शुरू हो जाएगा।

    comedy show banner
    comedy show banner